पुलिस के मुताबिक सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम अंसुला में बांस से सूपा, टुकना एवं अन्य सामान बनाने वाले बंसोड़ परिवार में शराब पीने को लेकर हुआ विवाद जानलेवा साबित हुआ। अंसुला निवासी जयराम नागेश के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हेमलाल नागेश (34) और छोटा बेटा प्रेमलाल (25) है। बड़े बेटे हेमलाल नागेश की शादी हो गई है। उसके 2 बच्चे हैं। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर में ही अलग रहता है। प्रेमलाल माता-पिता के साथ रहता है।
हेमलाल कुछ काम नहीं करता और
शराब पीकर घूमता रहता है। 10 सितंबर को रात करीब 8 बजे हेमलाल रोज की तरह फिर शराब पीकर घर आया। जिसे प्रेम लाल ने रोज-रोज शराब पीकर घर आते हो, कुछ कामकाज नहीं करते हो, कहने पर हेमलाल अपने छोटे भाई प्रेमलाल पर नाराज हो गया।
रोज-रोज यही बात कहते हो कहकर विवाद करने लगा। साथ ही घर में रखे टंगिया को निकालकर प्रेमलाल पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। प्रेमलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस 112 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा ले जाया जा रहा था। जिसने रास्ते में (CG Murder Case) ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने भी जांच कर मौत होना बताया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 103(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपी हेमलाल नागेश को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानीव्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा।
यहां पढ़े पूरी खबर…