पीपरा (पू.चं)। यहां गांव क्षेत्र में कुछ दबंगों ने महादलित मां-बेटी को जमकर पीटा। कारण सिर्फ इतना था कि दोनों ने गांव के देवी मंदिर में घुसकर पूजा करने की गुस्ताखी की। घटना पूर्वी चंपारण के पीपरा थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव की है।
जानकारी के अनुसार पीटने के बाद भी जब दबंगो का मन शांत नहीं हुआ तो बेटी को अर्द्धनग्न भी कर दिया। घायल मां-बेटी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है। एसडीपीओ मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि घटना के पीछे चुनावी रंजिश की बात बताई जा रही है। कांड की पड़ताल कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी।
एफआईआर में बताया गया है कि गांव के मोहन पासवान के बेटे की शादी थी। इसलिए उसकी पत्नी व बेटी अन्य औरतों के साथ माईस्थान मंदिर में पूजा करने गई थीं। मंदिर में महिलाओं को देख गांव के साजन कुमार, राजन कुमार, भूषण कुमार, अशोक कुमार व कुन्दन कुमार पहुंच गए। उन लोगों ने छोटी जाति का हवाला देकर महिलाओं के मंदिर में पूजा करने पर आपत्ति जताई। महिलाओं ने जब विरोध किया तो वे लोग मां-बेटी को पीटने लगे।
Hindi News / Madhubani / मंदिर में आने पर महादलित मां-बेटी की पिटाई, बेटी को किया अर्द्धनग्न