मधुबनी। इन दिनों हिंदी फ़ीचर फ़िल्म ‘किरकेट’ की शूटिंग जिले में चल रही है। बिहार क्रिकेट की दुर्दशा पर बन रही इस फ़िल्म के नायक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और दरभंगा से भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आज़ाद हैं। फिल्म में कीर्ति अपना किरदार खुद निभा रहे हैं।
इसमें रीयल क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए एक अन्य पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मनींदर सिंह शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे। उन्होंने लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की। मनींदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कीर्ति आज़ाद क्रिकेट में भ्रष्टाचार का सफाया करने की कोशिश में जुटे हैं।
कीर्ति आजाद के मन में बिहार क्रिकेट की भलाई के लिए बहुत कुछ है। इस मौके पर कीर्ति आज़ाद ने कहा कि वे बिहार के बंटवारे के बाद यहां क्रिकेट खेलने वाले युवाओं की तकलीफ़ को उजागर करना चाहते हैं। मनींदर सिंह के अलावा बिशन सिंह बेदी, सुरेंदर खन्ना, किरण मोरे और अजय जड़ेजा समेत कई पूर्व क्रिकेटर अपनी भूमिकाएं खुद निभाएंगे।
Hindi News / Madhubani / सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने पूरी की फिल्म ‘किरकेट’ की शूटिंग