लखनऊ

Yogi’s New Cabinet: यूपी में हो सकते हैं तीन डिप्टी सीएम, एक हैं पीएम मोदी के बेहद खा़स, जानिए सबके नाम

बताया जा रहा है कि जातीय तथा क्षेत्रीय समीकरण साधने की कवायद के चलते योगी सरकार 2.0 में इस बार तीन उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। चूंकि बीजेपी 2024 की रणनीति के साथ काम कर रही है जिसके चलते ये सारी कवायद की जा रही है। जानिए वो कौन-कौन से नाम हैं जो तकरीबन तय हो चुके हैं।

लखनऊMar 15, 2022 / 10:44 am

Vivek Srivastava

यूपी में हो सकते हैं तीन डिप्टी सीएम, एक हैं पीएम मोदी के बेहद खा़स, जानिए सबके नाम

UP’s New Cabinet: जब से बीजेपी की यूुपी की सत्ता में वापसी एलान हुआ है तब से यूपी की नयी सरकार को लेकर तमाम तरह के कयास और अटकलें लगायी जा रही हैं। मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण कब होगा, कितने चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं, कौन-कौन विधायक मंत्री बन सकता है आदि। हालांकि योगी आदित्यनाथ जब से दिल्ली दौरे से लौटे हैं तब से ये कयास लगाये जा रहे हैं कि सभी नामों पर तकरीबन मुहर लग चुकी है बस आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है। इस दौरे में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ मुलाकात की। इन्हीं में सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात को लेकर है वह है डिप्टी सीएम को लेकर।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जातीय तथा क्षेत्रीय समीकरण साधने की कवायद के चलते योगी सरकार 2.0 में इस बार तीन उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। चूंकि बीजेपी 2024 की रणनीति के साथ काम कर रही है जिसके चलते ये सारी कवायद की जा रही है। उपमुख्यमंत्री के लिए जो नाम हैं उनमें सबसे आगे है बेबी रानी मौर्या। आपको बता दें कि बेबी रानी मौर्य, उत्तराखण्ड की पूर्व राज्यपाल रह चुकी हैं और उन्हें पद से इस्तीफा देकर आगरा ग्रामीण चुनाव लड़वाया गया। वहीं दूसरे जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यााद है वो नाम हैं पीएम मोदी के सबसे खास माने जाने वाले गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस एके शर्मा का और तीसरा नाम है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का। इन्हें भी डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

जनता ने नकारा, पार्टियों ने सीने से लगाया, हार के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य और केशव प्रसाद को सेट करने जुटी सपा और भाजपा

वहीं पिछली सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डा. दिनेश शर्मा को इस बार आराम दिया जाएगा और उन्हें संगठन के काम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मन्त्रिण्डल की बात करें तो कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और तीन उप मुख्यमंत्री समेत तकरीबन 60 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इन 60 मंत्रियों में करीब 28 से 30 मंत्री कैबिनेट स्तर के होंगे, जबकि 11 से 12 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा 22 से 23 विधायक राज्य मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रचा इतिहास, फिर भी तीन बीजेपी उम्मीदवारों की जमानत जब्त

मंत्री पद के लिए जिन चेहरों का नाम आगे चल रहा है उनमें हैं सतीश महाना, सुरेश कुमार खन्ना, सिद्धार्थनाथ सिंह, ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद, सूर्य प्रताप शाही, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, श्रीकांत शर्मा, आशुतोष टंडन गोपाल जी, अनिल राजभर, जय प्रताप सिंह आदि। वहीं अपना दल तथा निषाद पार्टी के भी दो-दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। इसके अलावा असीम अरुण, दयाशंकर सिंह, पंकज सिंह रामपाल वर्मा, अदिति सिंह तथा राजेश्वर सिंह को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

Hindi News / Lucknow / Yogi’s New Cabinet: यूपी में हो सकते हैं तीन डिप्टी सीएम, एक हैं पीएम मोदी के बेहद खा़स, जानिए सबके नाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.