scriptTree plantation people campaign2024: 948 विरासत वृक्षों को संवारेगी योगी सरकार | Yogi govt to conserve 948 heritage trees | Patrika News
लखनऊ

Tree plantation people campaign2024: 948 विरासत वृक्षों को संवारेगी योगी सरकार

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 948 विरासत वृक्षों को संरक्षण और संवर्धन के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 100 वर्ष से अधिक आयु के 28 प्रजातियों के वृक्षों को विरासत वृक्ष घोषित किया गया है, जो प्रदेश के सभी 75 जिलों में फैले हुए हैं।

लखनऊJul 08, 2024 / 04:05 pm

Ritesh Singh

Environment News

Environment News

Tree plantation people campaign2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विरासत वृक्ष अंगीकरण योजना के तहत प्रदेश के 948 प्राचीन वृक्षों का संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया है। 100 वर्ष से अधिक आयु के 28 प्रजातियों के वृक्षों को विरासत वृक्ष घोषित किया गया है। इन वृक्षों में काशी में सर्वाधिक 99, प्रयागराज में 53, हरदोई में 37, गाजीपुर में 35, और उन्नाव में 34 विरासत वृक्ष शामिल हैं।

सौ वर्ष से अधिक आयु की 28 प्रजातियों को घोषित किया गया विरासत वृक्ष

उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड ने गैर वन क्षेत्र (सामुदायिक भूमि) पर अवस्थित सौ वर्ष से अधिक आयु के 28 प्रजातियों को विरासत वृक्ष घोषित किया है। इनमें प्रमुख रूप से अरु, अर्जुन, आम, इमली, कैम, करील, कुसुम, खिरनी, शमी, गम्हार, गूलर, छितवन, चिलबिल, जामुन, नीम, एडनसोनिया, पाकड़, पीपल, पीलू, बरगद, महुआ, महोगनी, मैसूर बरगद, शीशम, साल, सेमल, हल्दी और तुमाल शामिल हैं। इनमें पीपल प्रजाति के 422 और बरगद प्रजाति के 363 वृक्ष हैं।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड के 35 हजार पेंशनर्स को बड़ी राहत,गोल्डन कार्ड योजना से जुड़ने का मौका

आध्यात्मिक व स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े वृक्ष

विरासत वृक्षों में आध्यात्मिक और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े वृक्ष भी शामिल किए गए हैं। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर, काली मंदिर के समीप और गौशाला के अंदर बरगद और पाकड़ वृक्ष सहित पूरे जनपद में 19 वृक्ष विरासत वृक्ष घोषित किए गए हैं। लखनऊ और वाराणसी के क्रमशः दशहरी आम और लंगड़ा आम के मातृ वृक्ष, फतेहपुर का बाचन इमली, मथुरा के इमलीतला मंदिर परिसर का इमली वृक्ष, प्रतापगढ़ का करील वृक्ष, बाराबंकी में स्थित एडनसोनिया वृक्ष, हापुड़ और संत कबीर नगर में अवस्थित पाकड़ वृक्ष, सारनाथ का बोधि वृक्ष, बाबा झारखंड के नाम से प्रसिद्ध अम्बेडकर नगर का पीपल वृक्ष और आर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री शाहजहांपुर में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ा पीपल वृक्ष शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

रेलवे का बड़ा फैसला: अगले दो साल में 10 हजार नॉन-एसी कोच, जनरल और स्लीपर यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत 

11 जनपदों में बनाई जाएगी विरासत वृक्ष वाटिका

वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के तहत प्रदेशवासियों को चिह्नित विरासत वृक्षों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 11 जनपदों में विरासत वृक्ष वाटिका तैयार की जाएगी। ये वाटिका गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मथुरा, सीतापुर, चित्रकूट और मीरजापुर में तैयार होगी। प्रत्येक वाटिका में विरासत वृक्ष से तैयार पौधा/टहनी/डाल को अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

LDA Housing Scheme: लखनऊ को जल्द ही मिलेंगी चार नई आवासीय योजनाएं, LDA ने तैयार किया खाका, जानें इसके बारे में

विशिष्ट विरासत वृक्षों की पहचान

योगी सरकार ने विशिष्ट विरासत वृक्षों की भी पहचान की है। इनमें चीनी यात्री हवेनसांग द्वारा उल्लिखित झूंसी (प्रयागराज) का एडनसोनिया वृक्ष, मथुरा के टेर कदंब मंदिर परिसर और निधि वन में अवस्थित पीलू वृक्ष, प्रयागराज के किले में अक्षयवट, उन्नाव जनपद में वाल्मीकि आश्रम, लव कुश जन्म स्थली और जानकी कुण्ड नाम से प्रसिद्ध स्थल पर अवस्थित बरगद वृक्ष, और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए एन.बी.आर.आई लखनऊ और महामाया देवी मंदिर परिसर गाजियाबाद में अवस्थित बरगद वृक्ष शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

IAS Durga Shakti Nagpal: चर्चित IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का बड़ा तबादला: बांदा से लखीमपुर खीरी भेजी गईं, जानें उनकी दिलचस्प कहानी

अविनाशी काशी में सर्वाधिक विरासत वाले वृक्ष

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कुल 948 विरासत वृक्ष हैं। इनमें सर्वाधिक विरासत वृक्ष वाराणसी में हैं। यहां कुल 99 विरासत वृक्ष हैं। वहीं प्रयागराज में कुल 53, हरदोई में 37, गाजीपुर में 35, उन्नाव में 34, रायबरेली में 32 और झांसी में 30 विरासत वृक्ष हैं। फिरोजाबाद में 29, लखीमपुर खीरी में 27, बरेली और बहराइच में 26-26, लखनऊ में 25 और जौनपुर में 24 विरासत वृक्ष हैं। इनमें पीपल प्रजाति के 422, बरगद के 363 और पाकड़ के 57 विरासत वृक्ष शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में बारिश से कोहराम, देखते ही देखते पाताल में समा गई सड़क, वीडियो वायरल

योगी सरकार की विरासत वृक्ष अंगीकरण योजना पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल प्रदेश की जैव विविधता को संरक्षित करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरणीय और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण भी सुनिश्चित करेगी।

Hindi News / Lucknow / Tree plantation people campaign2024: 948 विरासत वृक्षों को संवारेगी योगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो