scriptUP Plantation Campaign: यूपी सरकार वृक्षारोपण का बनाएगी नया रिकॉर्ड, इस तरह की गई है पूरी प्लानिंग | Yogi Government Will Make Record Regarding Plantation, Plan Ready | Patrika News
लखनऊ

UP Plantation Campaign: यूपी सरकार वृक्षारोपण का बनाएगी नया रिकॉर्ड, इस तरह की गई है पूरी प्लानिंग

-आज बनेगा पौधरोपण का नया रिकॉर्ड,-मिशन 30 करोड़ के तहत एक दिन में लगेंगे 25 करोड़ पौध,-झांसी में राज्यपाल और सुल्तानपुर में सीएम करेंगे पौधरोपण,

लखनऊJul 03, 2021 / 08:48 pm

Arvind Kumar Verma

UP Plantation Campaign: यूपी सरकार वृक्षारोपण का बनाएगी नया रिकॉर्ड, इस तरह की गई है पूरी प्लानिंग

UP Plantation Campaign: यूपी सरकार वृक्षारोपण का बनाएगी नया रिकॉर्ड, इस तरह की गई है पूरी प्लानिंग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. वृक्षारोपण (Plantation Campaign) को लेकर यूपी सरकार इस बार नया रिकॉर्ड (UP Govt Plantation Record) बनाएगी। एक दिन में प्रदेश सरकार के तत्वाधान में 25 करोड़ पौधरोपण (Plantation Programme) किया जाएंगे। इसके लिए सूबे के सभी जिलों में अफसरों को निर्देश दे दिए गए हैं। 4 जुलाई को वन महोत्सव (Forest Festival) के अवसर पर बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा, जिसमें मिशन 30 करोड़ के सापेक्ष महज एक दिन में 25 करोड़ गुणकारी एवं औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से पूरी योजना तैयार कर जिलों के आला अफसरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (UP Governor Anandiben Patel) झांसी में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे पौधरोपण करेंगे।
सरकार ने इस वजह से शुरू की प्रतियोगिता

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पौधरोपण को जनआंदोलन के रूप में चलाएंगे है। इसके तहत जलवायु के अनुकूल अलग-अलग इलाकों के लोगों को निशुल्क पौधे दिए गए हैं। साथ ही हर जिले के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किए गए हैं। अब तक 17 करोड़ से अधिक पौधे जा चुके हैं। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सरकार ने ‘पौधे लगाओ, इनाम पाओ’ नाम से एक प्रतियोगिता भी शुरू की है। इसके तहत पौध लगाने की फोटो वन विभाग के वेबसाइट पर लोड करनी होगी। पौधरोपण वाली खास प्रविष्टियों को सरकार पुरस्कृत भी करेगी। हालांकि
योगी सरकार के कार्यकाल में वन महोत्सव के दौरान अब तक 60,24,46,551 पौधे लगाए जा चुके हैं। जबकि पर्यावरण दिवस और ऐसे ही अन्य अवसरों पर लगने वाले पौधों की संख्या इसके अलग है।
इन पौधशालाओं में तैयार हुए हैं पौधे

वन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। साथ ही 26 अन्य विभाग इसमें सहयोग कर रहे हैं। इन विभगों को कुल 19.20 करोड़ पौध रोपड़ का लक्ष्य दिया गया है। बाकी 10.80 करोड़ पौधे वन विभाग लगाएगा। कृषि जलवायु क्षेत्र के अनुसार हर जिले में लोगों की मांग के अनुसार समय से पौधे उपलब्ध हों, इसके लिए वन विभाग की 1813 पौधशालाओं में 42.17 करोड़ पौध तैयार किए जा चुके हैं। इसके अलावा रेशम और उद्यान विभाग भी अपनी नर्सरियों में पौध तैयार किए हैं। सरकारी विभागों, विभिन्न अदालतों के परिसर, किसानों, संस्थाओं, व्यक्तियों, निजी और सरकारी स्कूलों, केंद्र सरकार के उपक्रमों, स्थानीय निकायों, रेलवे, रक्षा, औद्योगिक इकाइयों, सहकारी समितियों को पहले की तरह वन विभाग निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराएगा। पारदर्शिता के लिए जो विभाग पौधे लगाएगा वह उस जगह की जिओ टैंगिग भी कराएगा।
यूपी सरकार ने हरियाली को दिया बढ़ावा

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से हर साल रिकॉर्ड पौधरोपण हुआ है। रिकॉर्ड पौधरोपण के कारण पिछले चार साल में उत्तर प्रदेश में वनावरण और वृक्षावरण दोनों में वृद्धि हुई है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की स्टेट फारेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2017 की तुलना में वनावरण में 127 किलोमीटर की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश का वृक्षावरण राष्ट्रीय औसत 2.89 फीसद की तुलना में 3.05 फीसद है।
झांसी में स्मृति वाटिका की स्थापना करेंगी राज्यपाल

वन महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल झांसी (सिमरधा डैम) पर स्मृति वाटिका की स्थापना करेंगी। उनके द्वारा वहां पर बहुपयोगी पौधों पोषक तत्वों और ओषधीय गुणों से भरपूर पौधे लगाएंगी। इनकी कुल संख्या करीब पांच हजार होगी। इन पौधों में आंवला, हरड़, ढाक, कदम्ब, बरगद, गूलर, जामुन, इमली, बेल, नीम, अर्जुन,कैथा, मौलश्री, सहजन और बहेड़ा सहित अश्वगंधा, सतावर, सर्पगंधा, पीपली, दुद्धि, गिलोय, तुलसी, ग्वारपाठा, सफेद मूसली और बालमखीरा आदि औषधीय पौधे इस स्मृति वाटिका को और मनोरम बनाएंगे।

Hindi News / Lucknow / UP Plantation Campaign: यूपी सरकार वृक्षारोपण का बनाएगी नया रिकॉर्ड, इस तरह की गई है पूरी प्लानिंग

ट्रेंडिंग वीडियो