scriptNew Pension Scheme: योगी सरकार का बड़ा फैसला, परिवार को मिलेगी कर्मचारी की सेवा की मृत्यु के दौरान अंशदान से बने फंड की पूरी राशि | Yogi Government said Family Will Get Full Amount In Employee Death | Patrika News
लखनऊ

New Pension Scheme: योगी सरकार का बड़ा फैसला, परिवार को मिलेगी कर्मचारी की सेवा की मृत्यु के दौरान अंशदान से बने फंड की पूरी राशि

New Pension Scheme: योगी सरकार ने तय किया है कि अगर किसी कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके अंशदान से बने उनकी पूरी राशि परिवार को वापस कर दी जाएगी।

लखनऊApr 09, 2022 / 01:31 pm

Karishma Lalwani

Yogi Government said Family Will Get Full Amount In Employee Death

Yogi Government said Family Will Get Full Amount In Employee Death

विधानसभा चुनाव के दौरान एक बड़ा मुद्दा बनी नई पेंशन योजना में योगी सरकार में बहुत बड़ा बदलाव किया है। नई व्यवस्था के अनुसार अगर किसी कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके अंशदान से बने उनकी पूरी राशि परिवार को वापस कर दी जाएगी। योगी सरकार के इस आदेश से कर्मियों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है। उधर, विशेष सचिव वित्त नील रतन कुमार ने एनपीएस में बदलाव संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। नई व्यवस्था को लागू करने के लिए वित्त विभाग ने 19 मई, 2016 के शासनादेश में संशोधन किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। इस संशोधन से पहले सरकारी व कार्मिक के अंशदान से बनी पूरी राशि सरकारी खजाने में जाती थी। कार्मिक के नॉमिनी को सिर्फ पारिवारिक पेंशन दी जाती थी।
विधानसभा चुनाव के दौरान पेंशन का मुद्दा बहुत उठा था। एनपीएस की विसंगतियां इस कदर एक बड़ा मुद्दा बन गई थी कि कर्मचारियों ने इसे खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की थी। समाजवादी पार्टी ने सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करने की बात तक कह दी थी। इसका बड़ा असर यह हुआ कि कर्मचारियों के बड़े तबके ने अपनी मांग के समर्थन में सत्ताधारी दल के खिलाफ चुनाव में मतदान किया था। इसकी बानगी पोस्टल बैलट से हुए इलेक्शन में देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के नाम दर्ज हो सकता है एक और बड़ी रिकॉर्ड, जानें क्या हैं विधान परिषद के मायने

आसान शब्दों में समझें कर्मचारी अंशदान को

– एनपीएस के अंतर्गत कर्मचारी का एक प्रान खाता खोला जाता है। इसमें कर्मचारी अपने मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 10 प्रतिशत व सरकार 14 प्रतिशत का अंशदान करती है। इस 24 प्रतिशत अंशदान से कार्मिक का पेंशन फंड बनता है।
– सरकार ने तय तय किया है कि कार्मिक के संचित पेंशन फंड में से सरकार के अंशदान और उस पर बने प्रतिलाभ को ही सरकारी खजाने में अंतरित किया जाएगा। बाकी कर्मचारी के अंशदान से संचित पेंशन कार्पस की पूरी राशि प्रतिलाभ सहित नॉमिनी को लौटा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

आईएसआईएस में भर्ती होना चाहता था मुर्तजा, उसे अपनी पढ़ाई पर था अफसोस

– अगर किसी को नॉमिनी नहीं घोषित किया गया है तो यह रकम विधिक उत्तराधिकारी को दिया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / New Pension Scheme: योगी सरकार का बड़ा फैसला, परिवार को मिलेगी कर्मचारी की सेवा की मृत्यु के दौरान अंशदान से बने फंड की पूरी राशि

ट्रेंडिंग वीडियो