scriptयोगी सरकार 2.0: राजभर, दारा समेत इन 4 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, भाजपा ने ब्राह्मण से लेकर दलित वोटरों तक रखा ख्याल | Yogi government cabinet expansion op rajbhar dara singh chauhan sunil sharma took oath as ministers at Raj Bhavan see full list | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार 2.0: राजभर, दारा समेत इन 4 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, भाजपा ने ब्राह्मण से लेकर दलित वोटरों तक रखा ख्याल

Yogi Government Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। लखनऊ स्थित राजभवन में शाम 05 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

लखनऊMar 05, 2024 / 05:18 pm

Anand Shukla

Yogi Government Cabinet Expansion

Yogi Government Cabinet Expansion

Yogi Government Cabinet Expansion: देश के सबसे बडे़ राज्य उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet Expansion) का विस्तार हुआ। मंगलवार शाम पांज बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटले ने 4 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om prakash Rajbhar), दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और सुनील शर्मा (Sunil Sharma) को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।
इसके अलावा आरएलडी की तरफ से पुरकाजी के विधायक अनिल कुमार (Anil Kumar) ने मंत्री पद की शपथ ली। अनिल कुमार दलित जाटव समाज से आते हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए आरएलडी और बीजेपी जाट, गुर्जर और दलित समीकरण साधने की कोशिश में है।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के बाद आरएलडी ने भी जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, बागपत से नहीं लड़ेंगे Jayant Chaudhary

नए मंत्रियों के लिए विधानभवन में तैयार किए गए कक्ष
इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से राजभवन जाकर मुलाकात की थी। योगी 2.0 सरकार का यह पहला कैबिनेट विस्तार होगा। योगी के मंत्रिमंडल में 52 मंत्री हैं, जबकि मंत्रिमंडल में आठ मंत्रियों की जगह खाली है। वहीं, सोमवार को सचिवालय प्रशासन विभाग ने नए मंत्रियों के लिए विधानभवन में कक्ष तैयार किया जा रहा था। इसके लिए विभागीय कर्मचारी दिन भर जुटे हुए थे।

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार 2.0: राजभर, दारा समेत इन 4 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, भाजपा ने ब्राह्मण से लेकर दलित वोटरों तक रखा ख्याल

ट्रेंडिंग वीडियो