मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो जाने के बाद भी कुछ लोगों को चिकित्सकीय निगरानी में रखे जाने की जरूरत को देखते हुए सभी कोविड अस्पतालों में ‘पोस्ट कोविड वार्ड’ बनाए जाएं। सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पबंधन के सिलसिले में ‘टीम-नाइन’ की एक बैठक ली। बैठक में उनका फोकस पोस्ट कोविड चिकित्सकीय समस्याओं के इलाज की व्यवस्था पर ज्यादा था। मुख्यमंत्री ने ‘पोस्ट कोविड वार्ड’ में हर बेड पर ऑक्सीजन व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। इसके अलाव इलाज के साथ भोजन का भी पूरा प्रबंध होगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिये दवाओं की कमी किसी जिले में नहीं पड़नी चाहिये। उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावित चुनौतियों से लड़ने के लिये पूरी तरह से तैयार रहने को कहा। सभी मेडिकली काॅलेजों में 100 बेड का ‘पीडियाट्रिक आईसीयू’ (पीकू) वार्ड तैयार करने को भी कहा है।