पंजीकरण शुरू खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार, सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय के लिए हर किसान को खाद्य विभाग के पोर्टल https://fcs.up.gov.in/ अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पर खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीद के लिए पंजीकरण करा चुके किसानों को दोबारा पंजीयन की जरूरत नहीं होगी। पर किसान को इसे अपडेट करना जरूरी होगा। विभाग के अनुसार, गेहूं के भुगतान में कोई दिक्कत न हो इसलिए, किसान पंजीकरण करते वक्त एक्टिव बैंक खाते विवरण दें।
6000 सरकारी क्रय केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद सरकार ने बताया कि, करीब 6000 सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहाकि, क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या न हो, भंडारण गोदाम हो या क्रय केंद्र हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। प्रत्येक दशा में किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना ही चाहिए।
सीएम योगी के सख्त आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो। किसानों की उपज का समयबद्ध ढंग से भुगतान कर दिया जाए।