6.25 प्रतिशत तक मिल रहा ब्याज आरबीआई की नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करने की घोषणा के बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। अगर आप भी बैंक में एफडी कराना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बैंकों के नाम बताने जा रहे हैं जो कि एफडी पर अच्छा ब्याज दे रही हैं। इन बैंकों में फिक्स डिपॉजिट कर इन्वेस्टमेंट पर बेहतर कमाई की जा सकती है। निजी व प्राइवेट सेक्टर की अनेक बैंक है जो 2.5% से 6.25% तक एफडी पर ब्याज दे रही हैं।
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: यार के लिए मौत को गले लगाने वाला दोस्त, हमले की कहानी जो आखें नम कर देगी ये हैं ब्याज की दरें एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज यस बैंक द्वारा दिया जा रहा है। यस बैंक 6.25% तक एफबी पर ब्याज देती है। वहीं, आईडीएफसी बैंक भी 6% तक एफडी पर ब्याज दे रही है। एसबीआई 5.40%, एचडीएफसी बैंक 5.25%, पीएनबी 5.25%, केनरा बैंक 5.40%, एक्सिस बैंक 5.75%, बैंक ऑफ बड़ौदा 5.25%, बैंक ऑफ इंडिया 5.5%, पंजाब एंड सिंध बैंक 5.30%, सेंट्रल बैंक 5%, इंडियन बैंक 5.15% तक फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दे रही है।