राज्य में होगा विस्तार
इस निवेश से उत्तर प्रदेश में कोका-कोला के बॉटलिंग और वितरण नेटवर्क का विस्तार होगा, जिससे राज्य में कंपनी के संचालन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, बीयर ब्रांड बडवाइजर की निर्माता कंपनी एबी इनबेव (एन्हेसर-बुश इनबेव) ने यूपी में एक नए डिस्टलरी प्लांट के लिए एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का समझौता किया है। इसके अतिरिक्त, हेनेकेन ने राज्य में एक डिस्टलरी प्लांट स्थापित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। एएम ग्रीन्स ने शाहजहांपुर में विमानन ईंधन निर्माण संयंत्र के लिए छह हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है, जबकि लाफ्टसलेन ने नोएडा में हाइपर स्केल डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए छह हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। 200 करोड़ रुपये का करेंगे निवेश
बिसलेरी इंटरनेशनल ने उत्तर प्रदेश के
अयोध्या या बाराबंकी में बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है। इस निवेश से राज्य में बिसलेरी के उत्पादन और वितरण नेटवर्क को विस्तार मिलेगा। इसके अलावा, लार्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज ने प्रदेश में 1,200 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव में 300 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र और छतों पर पवन ऊर्जा टरबाइन स्थापित किए जाने की योजना है। ये निवेश उत्तर प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने और हरित ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
150-200 एकड़ भूमि पर हाइपरस्केल डाटा सेंटर होगा स्थापित
आईटी समाधान और डाटा सेंटर की प्रमुख कंपनी सिफी टेक्नोलॉजी लखनऊ के चक गजरिया आईटी सिटी में एक एआई हब स्थापित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी राज्य में 150-200 एकड़ भूमि पर एक हाइपरस्केल डाटा सेंटर स्थापित करने के अवसरों की तलाश कर रही है। सिफी टेक्नोलॉजी का
नोएडा में स्थित 75 मेगावाट का डाटा सेंटर भी जल्द ही चालू होने वाला है, जिसे 7,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है।