scriptस्विट्जरलैंड में 19 हजार करोड़ के MOU पर मुहर, यूपी में लगेंगे Coca-Cola से Bisleri तक कई बड़ी कंपनियों के प्लांट | WEF Davos 2025 Switzerland MoU with UP worth Rs 19000 crore investment | Patrika News
लखनऊ

स्विट्जरलैंड में 19 हजार करोड़ के MOU पर मुहर, यूपी में लगेंगे Coca-Cola से Bisleri तक कई बड़ी कंपनियों के प्लांट

Famous Brands Investing in Uttar Pradesh: दावोस में आयोजित WEF के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश को 19 हजार करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। कोका-कोला, एबी इनबेव, हेनेकेन और अन्य कंपनियों ने यूपी में बड़े निवेश का ऐलान किया है, जो राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।

लखनऊJan 25, 2025 / 11:30 am

Sanjana Singh

WEF Davos 2025

WEF Davos 2025

Switzerland MoU with UP: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश ने वैश्विक निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। इस सम्मेलन में यूपी को 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे राज्य की आर्थिक प्रतिष्ठा और भी मजबूत हुई है। प्रमुख वर्ल्ड फेमस ब्रांड और निवेशकों ने राज्य में अतिरिक्त निवेश की इच्छा भी व्यक्त की है। दावोस में यह सम्मेलन 19 से 23 जनवरी तक चला। इस सम्मेलन में कोका-कोला द्वारा मून बेवरेज और एसएलएमजी बेवरेजेज के माध्यम से प्रदेश में दो बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 2,500 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिला है।

राज्य में होगा विस्तार

इस निवेश से उत्तर प्रदेश में कोका-कोला के बॉटलिंग और वितरण नेटवर्क का विस्तार होगा, जिससे राज्य में कंपनी के संचालन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, बीयर ब्रांड बडवाइजर की निर्माता कंपनी एबी इनबेव (एन्हेसर-बुश इनबेव) ने यूपी में एक नए डिस्टलरी प्लांट के लिए एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का समझौता किया है। इसके अतिरिक्त, हेनेकेन ने राज्य में एक डिस्टलरी प्लांट स्थापित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। एएम ग्रीन्स ने शाहजहांपुर में विमानन ईंधन निर्माण संयंत्र के लिए छह हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है, जबकि लाफ्टसलेन ने नोएडा में हाइपर स्केल डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए छह हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। 

200 करोड़ रुपये का करेंगे निवेश

बिसलेरी इंटरनेशनल ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या या बाराबंकी में बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है। इस निवेश से राज्य में बिसलेरी के उत्पादन और वितरण नेटवर्क को विस्तार मिलेगा। इसके अलावा, लार्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज ने प्रदेश में 1,200 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव में 300 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र और छतों पर पवन ऊर्जा टरबाइन स्थापित किए जाने की योजना है। ये निवेश उत्तर प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने और हरित ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें

दावोस में दिखा भारत का दबदबा, 10 सालों में अमेरिका से संबंध हुए बेहद मजबूत- अश्विनी वैष्णव 

150-200 एकड़ भूमि पर हाइपरस्केल डाटा सेंटर होगा स्थापित

आईटी समाधान और डाटा सेंटर की प्रमुख कंपनी सिफी टेक्नोलॉजी लखनऊ के चक गजरिया आईटी सिटी में एक एआई हब स्थापित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी राज्य में 150-200 एकड़ भूमि पर एक हाइपरस्केल डाटा सेंटर स्थापित करने के अवसरों की तलाश कर रही है। सिफी टेक्नोलॉजी का नोएडा में स्थित 75 मेगावाट का डाटा सेंटर भी जल्द ही चालू होने वाला है, जिसे 7,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है। 

Hindi News / Lucknow / स्विट्जरलैंड में 19 हजार करोड़ के MOU पर मुहर, यूपी में लगेंगे Coca-Cola से Bisleri तक कई बड़ी कंपनियों के प्लांट

ट्रेंडिंग वीडियो