scriptWeather Today in UP: यूपी में फिर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी | Weather will change in UP after a week | Patrika News
लखनऊ

Weather Today in UP: यूपी में फिर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में लगभग पिछले एक सप्ताह से तेज धूप से गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में यूपी का मौसम फिर बदलेगा। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी।

लखनऊMay 12, 2023 / 08:26 am

Vishnu Bajpai

Weather will change in UP after a week
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में लगभग पिछले एक सप्ताह से तेज धूप से गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में यूपी का मौसम फिर बदलेगा। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने पत्रिका से बातचीत में इसकी जानकारी दी। मो. दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कई दिनों से तेज धूप मई की गर्मी का एहसास करा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में उठे मोका चक्रवाती तूफान का असर यूपी में नहीं दिखेगा।
मो. दानिश के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी तापमान बढ़ सकता है। इसमें दो से तीन फीसदी का इजाफा देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 40 जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके कारण गर्मी का अनुभव हुआ।
यह भी पढ़ें

आज जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड 10th, 12th के 38 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का रिजल्ट! जानें डिटेल

अभी लगभग एक सप्ताह चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान करेगी। 13 मई को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। 14 और 15 मई को भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास रहेगा।
कानपुर स्थित चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले एक सप्ताह तक कानपुर देहात और कानपुर नगर में तेज धूप का असर जारी रहेगा। एक सप्ताह बाद हल्के बादल छाने की संभावना है। इससे चिलचिलाती गर्मी में लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

Hindi News / Lucknow / Weather Today in UP: यूपी में फिर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो