UP Weather Alert: यूपी में फिर आंधी-बारिश के आसार, 71 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
UP Weather Alert: यूपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के 71 जिलों के लिए मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
UP Weather Alert: यूपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के 71 जिलों के लिए मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में एक पखवाड़े से मौसम सुहावना बना हुआ था, लेकिन पिछले तीन दिनों से तेज धूप के चलते तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है।
लखनऊ आंचलिक विज्ञान नगरी के मौसम प्रभारी मो. दानिश अंसारी का कहना है कि पूरब में आए चक्रवाती तूफान से यूपी का मौसम फिर बदलने की संभावना है। नौ मई से 11 मई तक छिटपुट बारिश के साथ तापमान सामान्य बना रहेगा। इसके बाद 12 और 13 मई को लगभग पूरे प्रदेश में धूलभरी आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के लिए बारिश और धूलभरी आंधी का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबडेकर नगर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।
Hindi News / Lucknow / UP Weather Alert: यूपी में फिर आंधी-बारिश के आसार, 71 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट