चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी हवाएं चलती रहीं। दोपहर बाद से तेज हवाएं चलीं। हवा की गति 30-35 किमी प्रति घंटा पहुंच गई। इससे राहत मिली। तेज धूप न खिलने से भी राहत रही। सायंकाल अचानक घने बादल छा गए। कुछ ही देर बाद शहर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश शुरू हो गई। लग रहा था कि बदरा देर तक बरसेंगे लेकिन कुछ ही देर में बारिश थम गई। पूरे शहर में कहीं एक बूंद नहीं पड़ी तो कहीं इसकी गति अधिक थी। शहर वासियों के लिए यह प्री मानसून की पहली बारिश थी।
देखिए पिछले सालों का मौसम चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के अनुसार 1970 के बाद से कभी इन चार महीनों में ऐसा सूखा कभी नहीं पड़ा। पिछले 10 वर्षों के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में 56.4, 2011 में 263, 2012 में 11.6, 2013 में 361.7, 2014 में 47.3, 2015 में 254.4, 2016 में 178.1, 2017 में 73.2, 2018 में 81.8, 2019 में 50.8, 2020 में 244.9 और 2021 में 139.7 मिमी बारिश हुई।
अभी भी कम बारिश की संभावना सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश की संभावना कम है लेकिन तापमान में वृद्धि होगी। कश्मीर और लद्दाख पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ तो आगे मौसम में फिर बदलाव हो सकता है।
इस तरह चढ़ रहा पारा जून–अधिकतम–न्यूनतम 19—38.8—27.0 20—36.8—25.6 21—37.5—25.4 22—38.4