scriptWeather Update: मानसून की वापसी, IMD ने इन शहरों में बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी, 25 सितंबर तक छाएं रहेंगे काले बादल | Weather Update IMD predicts very heavy rains in these districts | Patrika News
लखनऊ

Weather Update: मानसून की वापसी, IMD ने इन शहरों में बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी, 25 सितंबर तक छाएं रहेंगे काले बादल

Weather Update: आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। 25 सितंबर को मानसून के जाने की संभावना है।

लखनऊSep 23, 2023 / 08:47 am

Anand Shukla

 Weather Update IMD predicts very heavy rains in these districts monsoon foreca

मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी 23 सितंबर को बिहार, झारखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 25 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू करने की संभावना है।
भारत में इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 780.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 832.4 मिमी है। दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 94 प्रतिशत से 106 प्रतिशत के बीच वर्षा को सामान्य माना जाता है।
दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 80 फीसदी दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने दिन में दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, और बलिया में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।
बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव, श्रावस्ती, गोंडा, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं।

मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
वहीं, आईएमडी ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

Hindi News / Lucknow / Weather Update: मानसून की वापसी, IMD ने इन शहरों में बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी, 25 सितंबर तक छाएं रहेंगे काले बादल

ट्रेंडिंग वीडियो