मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 80 फीसदी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, और बलिया में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।
वहीं, आईएमडी ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।