मौसम विभाग ने बांदा, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर, कानपुर देहात, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर और अलीगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया। बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश में अबत क कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने बताया कि राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।
मौसम विभाग के पूवार्नुमान के मद्देनजर राज्य सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे। हालांकि, 18 सितंबर से होने वाली यूपी बोर्ड की इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी।
इटावा में बारिश दौरान हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर पेड़ गिरने से ओएचई लाइन टूट गई, जिससे इटावा जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर कई प्रमुख ट्रेनें खड़ी रहीं। प्रदेश में जगह-जगह सड़कों के टूट जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है।
पूरे प्रदेश में भारी बारिश से पीडब्ल्यूडी की सड़कें जगह-जगह टूट गयीं हैं। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन्हें ठीक करने में कम से कम एक हजार करोड़ का खर्च आएगा।
मूसलाधार बारिश से अब तक १०० करोड़ की फसल के नुकसान का आंकलन हुआ है। तबाही का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करने और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। मुआवजे को तय करने को कहा गया है। कृषि विशेषज्ञ डॉ.सीपी श्रीवास्तव का कहना है कि बारिश धान के लिए अच्छी है, लेकिन अगेती फसले हवा चलने से गिर गई हैं। तरोई, कद्दू और गोभी सहित अन्य सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। सरसों और आलू के लिए खेत तैयार करने के लिए यह बारिश वरदान बनी है।
मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश कमजोर पड़ गई है। अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की तथा मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से दबाव बनने के चलते हवाएं लखनऊ के आसपास से गुजर रही थीं, जो अब पूर्वी पश्चिम में यूपी की तरफ रुख कर गई हैं।