scriptइस बारिश में भीगने से बचें, तबीयत खराब हुई तो हो सकता है कोविड अटैक, जानें डॉक्टर की सलाह | weather forecast doctors suggest to stay away from rain during corona | Patrika News
लखनऊ

इस बारिश में भीगने से बचें, तबीयत खराब हुई तो हो सकता है कोविड अटैक, जानें डॉक्टर की सलाह

UP Weather forecast. डॉक्टरों का कहना है क अभी सभी लोग इस बारिश में भीगने से बचें, क्योंकि इससे तबीयत खराब होने की आशंका है और कोविड भी इस दौरान अटैक कर सकता है।

लखनऊMay 21, 2021 / 11:38 am

Abhishek Gupta

Rain in UP

Rain in UP

लखनऊ. UP Weather Forecast. उत्तर प्रदेश में मंगलवार से तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) का असर देखने को मिल रहा है। यहां हालात मुंबई, गुजरात जैसे तो नहीं हैं, जहां ताउते ने तबाही मचाई, लेकिन मौसम की उठापठक लगातार देखने को मिल रही है। एक पल में बारिश तो दूसरे पल ही धूप से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है। लखनऊ, आगरा, कानपुर समेत लगभह सभी जिलों में बुधवार को ऐसा देखने को मिला, लेकिन अधिकतर समय बादल छाए रहे और बारिश हुई। मॉनसून से पहले ही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। मौसम खुशगवार है, लेकिन चिकित्सकों की सलाह है अभी सभी लोग इस बारिश में भीगने से बचें, क्योंकि इससे तबीयत खराब होने की आशंका है और कोविड भी इस दौरान अटैक कर सकता है।
ये भी पढ़ें- कानपुर व अन्य जिलों में मौसम की स्थिति को प्रभावित करेगा Cyclone Tauktae, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

इस बारिश से बचाएं खुद को-

मऊ में राहुल हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राहुल राय ने इस बारिश में भीगने से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि इस बारिश में भीगने से सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार होने के साथ-साथ सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि खासतौर पर इस कोरोना काल में तो अति आवश्यक है कि बारिश में भीगने से बचे। क्योंकि यदि खांसी जुकाम आदि हुआ तो कोरोना को अटैक करने में आसानी होगी। बदले हुए मौसम के दौरान ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें- बारिश से मौसम हुआ सुहाना, न्यूनतम तापमान गिरा 22 पर, अगले दो दिन भी बरसेंगे बादल

और होगी बारिश-

लखनऊ, कानपुर समेत तमाम जिलों में मंगलवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। बुधवार व गुरुवार को भी सिलसिला जारी रहा। बीच-बीच में मौसम साफ हुआ तो धूप भी निकली। अधिकतर समय काले बादलों की आवाजाही के साथ बारिश जारी रही। शुक्रवार को अधिकतम तामपान 31 डिग्री दर्ज किया गया, तो न्यूनतम 24 डिग्री। भारत विज्ञान मौसम केंद्र लखनऊ के अनुसार, आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के संभावना रहेगी।

Hindi News / Lucknow / इस बारिश में भीगने से बचें, तबीयत खराब हुई तो हो सकता है कोविड अटैक, जानें डॉक्टर की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो