scriptWeather Update: मानसून की बढ़ी सक्रियता, 21 अगस्त तक बरसेंगे बादल, 15 जिलों में भीषण बारिश और व्रजपात की चेतावनी | Weather alert monsoon imd alert weather forecast heavy rain till 21 | Patrika News
लखनऊ

Weather Update: मानसून की बढ़ी सक्रियता, 21 अगस्त तक बरसेंगे बादल, 15 जिलों में भीषण बारिश और व्रजपात की चेतावनी

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, 17 और 18 अगस्त के दिन पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में भी कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी में एक- दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने संभावना है।

लखनऊAug 16, 2023 / 07:07 pm

Anand Shukla

Weather alert monsoon imd alert weather forecast heavy rain till 21 august warning lighting

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी 20 जिलों में 21 अगस्त तक भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

Weather Update: यूपी मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है। बुधवार यानी 16 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना है। दोनों हिस्सों में एक- दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 से 19 अगस्त के बीच पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर आंधी-तूफान आएगा। इसके साथ ही बारिश की भी उम्मीद है। वहीं, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

IMD का डबल अलर्ट, मानसून हुआ उग्र, 7 दिनों तक टूटकर बरसेंगे बादल, आंधी- तूफान की चेतावनी


इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
इसके अलावा आज प्रयागराज , वाराणसी, बरेली, गोरखपुर, पीलीभीत, रायबरेली, मथुरा, प्रतापगढ़, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, हाथरस, इटावा, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और उन्नाव में बारिश की संभावना है। महराजगंज, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीर नगर, बलरामपुर और कुशीनगर में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। फिलहाल अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी।

19 अगस्त तक इन जिलों में बारिश-बिजली
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त को श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा और फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिर सकती है। बाकी बचे इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, जालौन, झाँसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। एक ही दिन 17 और 18 अगस्त को पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश होगी, जबकि पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / Weather Update: मानसून की बढ़ी सक्रियता, 21 अगस्त तक बरसेंगे बादल, 15 जिलों में भीषण बारिश और व्रजपात की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो