scriptविवेक तिवारी हत्याकांड में पहली बार दूसरे आरोपी संदीप ने तोड़ी चुप्पी, प्रशांत पर दिया बड़ा बयान, बोला- कहा था मत करो ऐसा | Vivek tiwari murder case accused sandeep stopped prashant many times | Patrika News
लखनऊ

विवेक तिवारी हत्याकांड में पहली बार दूसरे आरोपी संदीप ने तोड़ी चुप्पी, प्रशांत पर दिया बड़ा बयान, बोला- कहा था मत करो ऐसा

पहली पर इस मामले में प्रशांत के साथ मौजूद उसके सहयोगी सिपाही संदीप का भी बड़ा बयान आया है जिसने प्रशांत की मुसीबतें बढ़ा दी है..

लखनऊOct 09, 2018 / 05:29 pm

Abhishek Gupta

Vivek Sana

Vivek Sana

लखनऊ. विवेक तिवारी हत्याकांड पर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को ही एसआईटी द्वारा दोषी प्रशांत की बाईक और प्रशांत की गाड़ी के टकराने पर नया खुलासा किया गया था। वहीं अब पहली पर इस मामले में घटना की रात प्रशांत के साथ मौजूद दूसरा दोषी व उसके सहयोगी सिपाही संदीप का भी बड़ा बयान आया है जिसने प्रशांत की असहिष्णुता उजागर कर दी है कि आखिर किस तरह उसने जल्दबाजी में पिस्टल निकालकर गोली चला दी थी।
संदीप ने कहा- मना किया था ऐसा करने के लिए

मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने लखनऊ जेल में बंद प्रशांत से पूछताछ के बाद विवेक तिवारी मर्डर केस में दूसरे आरोपी संदीप कुमार के साथ भी पूछताछ की थी और उसने जो बताया उसने प्रशांत की मुश्किलें और बढ़ा दी है।संदीप द्वारा एसआईटी अधिकारियों के सामने दिए गए बयान में कहा गया है उसने घटना वाली रात प्रशांत को विवेक की गाड़ी के पास जाने से भी रोका था। उसने प्रशांत को पहले ही आगाह कर दिया था। संदीप को शायद यह महसूस हुआ कि गाड़ी के पास जाने की जरूरत नहीं हैं। संदीप ने बताया कि वो दोनों घटना वाली रात गश्त ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक एसयूवी कार को देखकर सिपाही प्रशांत कार की तरफ जाने लगा। इस पर संदीप ने उसे वहां जाने से मना किया, लेकिन वो नहीं माना और गाड़ी के पास चला गया।
Vivek Prashant
Vivek Prashant IMAGE CREDIT: Net
पिस्टल निकालने से भी रोका था संदीप ने-

वहीं संदीप ने आगे बताया कि इसी बीच विवेक अपनी गाड़ी बैक कर आगे की ओर भागा, जिसकी वजह से उसकी गाड़ी बाइक से ही टकरा गई। यही नहीं संदीप ने प्रशांत को पिस्टल निकालने से भी साफ मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और उसने पिस्टल निकाल ली। और आखिर में वहीं हुआ जिसपर प्रदेश भर में बवाल मचा हुआ है। विवेक ने जब दोबारा गाड़ी बैक की, तो प्रशांत ने मौका देख गाड़ी पर गोली चला दी, जिससे विवेक की मौत हो गई। संदीप के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि मुख्य रूप से दोषी प्रशांत कितनी जल्दबाजी में था व पिस्टल चलाने के लिए कितना ज्यादा उतावला था। साफ तौर पर इससे प्रशांत के केस से बाहर निकलने के रास्त बंद होते नजर आ रहे हैं।
कार से नहीं टकराई थी प्रशांत की बाईक-

वहीं एक अन्य खुलासे में प्रशांत व संदीप दोनों के ही बयानों को झूठा साबित कर दिया है। इसमें बताया गया है कि प्रशांत की बाईक व विवेक की कार में टक्कर हुई ही नहीं थी। इस खुलासे ने भी मामले में प्रशांत की मुसीबत और बढ़ा दी है। क्योंकि प्रशांत लगातार अपने उस बयान पर टिका हुआ है जिसमें उसने कहा था कि लगातार मुझकर गाड़ी चढ़ाने के कारण मैनें प्रशांत की कार पर गोली चलाई थी।
Kalpana Sana
Kalpana Sana IMAGE CREDIT: Net

Hindi News / Lucknow / विवेक तिवारी हत्याकांड में पहली बार दूसरे आरोपी संदीप ने तोड़ी चुप्पी, प्रशांत पर दिया बड़ा बयान, बोला- कहा था मत करो ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो