scriptViral Wedding Card: शादी के कार्ड पर छपा सीएम योगी का चर्चित नारा, इंटरनेट पर जमकर हो रहा वायरल | Viral Wedding Card CM Yogi famous slogan printed on wedding card | Patrika News
लखनऊ

Viral Wedding Card: शादी के कार्ड पर छपा सीएम योगी का चर्चित नारा, इंटरनेट पर जमकर हो रहा वायरल

Viral Wedding Card: शादी के सीजन में अक्सर तरह-तरह के कार्ड वायरल हो रहे होते हैं। इसी बीच, एक कार्ड सामने आया है, जिसमें सीएम योगी और पीएम मोदी की फोटो छपी हुई है।

लखनऊNov 11, 2024 / 11:34 am

Sanjana Singh

Viral Wedding Card: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ये नारा ना सिर्फ यूपी बल्कि गुजरात में भी लोकप्रिय हो रहा है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह नारा सिर्फ सियासी बयानबाजी तक सिमित नहीं है। यह नारा अब शादी के कार्ड पर भी दिखने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड में पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड में पीएम मोदी, सीएम योगी की फोटो के पीछे राम मंदिर की तस्वीर छपी हुई है। आपको बता दें कि यह वायरल कार्ड गुजरात के भावनगर में एक बीजेपी कार्यकर्ता के भाई की शादी की है। यह शादी 23 नवंबर को होने वाली है।

बीजेपी नेता ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि उन्होंने कार्ड में यह नारा लोगों को जागरूक करने के लिए और पीएम मोदी और सीएम योगी का संदेश जारी करने के लिए किया। इसके साथ ही, इस शादी के कार्ड में भारत में स्वच्छता अभियान और बाजारों से स्वदेशी अपनाने की भी अपील की गई है।
यह भी पढ़ें

शादी का अनोखा कार्ड वायरल, ‘सेवा में’ लिखी भयंकर चेतावनी, पढ़ते ही उड़े लोगों के होश

हरियाणा चुनाव में सीएम योगी ने दिया था ये नारा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दिया था। इसके बाद से यूपी में पोस्टर वार जारी है। सपा और भाजपा के नेता तरह-तरह के नारों का पोस्टर लगवा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ के एकता संदेश के साथ की है।

Hindi News / Lucknow / Viral Wedding Card: शादी के कार्ड पर छपा सीएम योगी का चर्चित नारा, इंटरनेट पर जमकर हो रहा वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो