scriptवरुण गांधी का भाजपा सरकार पर हमला कहा, रेल किराए में सांसदों की सब्सिडी जारी बुजुर्ग लगने लगे बोझ | Varun Gandhi attack BJP government said MP subsidy continues in rail fares elderly started feeling burden | Patrika News
लखनऊ

वरुण गांधी का भाजपा सरकार पर हमला कहा, रेल किराए में सांसदों की सब्सिडी जारी बुजुर्ग लगने लगे बोझ

Varun Gandhi Attack भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने रेल किराये में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को खत्म करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर शुक्रवार को सवाल उठाए। उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल किया कि, रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को खत्म करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

लखनऊJul 22, 2022 / 05:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

वरुण गांधी का भाजपा सरकार पर हमला कहा, रेल किराए में सांसदों की सब्सिडी जारी बुजुर्ग लगने लगे बोझ

वरुण गांधी का भाजपा सरकार पर हमला कहा, रेल किराए में सांसदों की सब्सिडी जारी बुजुर्ग लगने लगे बोझ

भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने रेल किराये में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को खत्म करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर शुक्रवार को सवाल उठाए। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए भाजपा सरकार से सवाल किया कि, रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को खत्म करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जब सांसदों को रेल किराए में मिलने वाली सब्सिडी जारी है तब देश के बुजुर्गों को मिलने वाली राहत हमें ‘बोझ’ लगने लगी? उम्र के आखिरी पड़ाव पर अपने लोगों का साथ छोड़ देना असंवेदनशीलता है। पुनर्विचार हो।
वरिष्ठ नागरिक को छूट से इनकार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में संसद को सूचित किया था कि यात्रियों को रियायतें देने से रेलवे पर ‘भारी बोझ’ पड़ता है। उन्होंने सभी श्रेणियों में यह सुविधा बहाल करने से इनकार कर दिया था। महिला वरिष्ठ नागरिकों को सभी श्रेणी के रेल किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी, जबकि पुरुषों और समलैंगिकों के मामले में यह रियायत 40 प्रतिशत थी। किसी महिला के लिए रियायत का लाभ उठाने की न्यूनतम आयु सीमा 58 साल, जबकि पुरुषों के लिए 60 वर्ष थी।
यह भी पढ़ें – भाजपा सरकार को वरुण गांधी ने दिखाया आईना बोले, हम राहत के समय कर रहे आहत

किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं?

वरुण गांधी ने एक और ट्वीट कर सरकार से सवाल किया कि, जब घरेलू फ्लाइट्स की कीमतें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं तब तकनीकी खराबी की वजह से देशभर में लगातार विमानों की आपातकाल लैंडिंग के समाचार मिल रहे हैं। गत 2 महीनों में ही 17 उड़ानें प्रभावित हुई जो बेहद चिंताजनक है। DGCA को सख्ती दिखानी होगी…क्या हम किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं? सांसद वरुण गांधी ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से कड़े कदम उठाने का आग्रह किया और पूछा कि क्या वह किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़ें – वरुण गांधी ने एक बार फिर भाजपा पर उठाया सवाल कहा, अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यों?

https://twitter.com/hashtag/BundelkhandExpressway?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पांच दिन की बारिश न झेल सकी

सांसद वरुण गांधी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है। वरुण गांधी ने चिरिया सलेमपुर नामक जगह पर सड़क के धंसने का वीडियो ट्वीट करते हुए कहाकि, 15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं। इस प्रोजेक्ट के मुखिया, सम्बंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।

Hindi News / Lucknow / वरुण गांधी का भाजपा सरकार पर हमला कहा, रेल किराए में सांसदों की सब्सिडी जारी बुजुर्ग लगने लगे बोझ

ट्रेंडिंग वीडियो