scriptसोनिया और राहुल की स्थिति चोर की दाड़ी में तिनके जैसी- केशव प्रसाद मोर्या | Uttar Pradesh Top Political News | Patrika News
लखनऊ

सोनिया और राहुल की स्थिति चोर की दाड़ी में तिनके जैसी- केशव प्रसाद मोर्या

एक क्लिक में पढ़िये उत्तर प्रदेश की टॉप पॉलिटिकल न्यूज़

लखनऊJun 12, 2022 / 03:48 pm

Karishma Lalwani

keshav_prasad_maurya.jpg

Keshav Prasad Maurya File Photo

पालिटिकल 1-

सोनिया और राहुल की स्थिति चोर की दाड़ी में तिनके जैसी- केशव प्रसाद मोर्या

लखनऊ. प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के बार-बार नोटिस देने के बावजूद भ्रष्‍टाचार के इतने गंभीर मामले में अपना पक्ष रखने की बजाए कांग्रेस की ओर से इसे राजनीतिक रूप से तूल दिया जा रहा है। देश प्रदेश की जनता उनसे पूछना चाहती है क‍ि ये जो र‍िटेल कंपनी के नाम सोनि‍या गांधी और राहुल गांधी के पास 76 प्रत‍िशत का शेयर है। इस मामले में ईडी पूछताछ करना चाहती है। अगर वो दोषी नहीं है तो फि‍र ईडी के सामने जाने से क्‍यों डर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वर्तमान अध्‍यक्ष का चर‍ित्र ठीक ऐसा है जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका हो। केशव मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। चोरी और सीनाजोरी नहीं चलेगी।
पालिटिकल 2-

जिन राज्यों में हुई हिंसा उन सभी को जांच सुनिश्चित करनी चाहिए – अनुराग ठाकुर

लखनऊ. केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रव‍िवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान यूपी सह‍ित अन्‍य राज्‍यों में भड़की ह‍िंंसा के सवाल पर उन्‍होंने कहा क‍ि जिन राज्यों में हिंसा हुई है, उन सभी राज्यों को सख्त कार्रवाई और जांच सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। बता दें कि‍ उत्‍तर प्रदेश में भी जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में भाजपा की न‍िलंबित प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर ह‍िंंसा भड़क उठी थी। व‍िरोध प्रदर्शन से शुरु हुआ हंगामा कब पथराव और आगजनी में बदल गया पता ही नहींं चला। इस मामले में एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार के मुताब‍िक आज सुबह आठ बजे तक 304 आरोप‍ितों को पुल‍िस ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें – खुलासा: यूपी में नहीं मिला नया वैरिएंट, ओमिक्रॉन से ही संक्रमण, सतर्क रहने के निर्देश

पालिटिकल3-
इंसाफ खो देगा अपना इकबाल – अखिलेश यादव

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा के हजरत मोहम्मद के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद हिंसा और बवाल देखने को मिला। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात, नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल। उन्होंने आगे कहा- यूपी हिरासत में मौतों के मामले में नंबर- 1। यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल। यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे है।

Hindi News / Lucknow / सोनिया और राहुल की स्थिति चोर की दाड़ी में तिनके जैसी- केशव प्रसाद मोर्या

ट्रेंडिंग वीडियो