scriptQuick Read: शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने निकाली रैली | Uttar Pradesh Top News | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने निकाली रैली

उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के भीमचण्डी पंचक्रोशी रोड में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरी। रैली बुड़ापुर आशा सिलाई केंद्र से प्रारम्भ होकर भीमचण्डी बाजार तक निकाली गयी।

लखनऊDec 11, 2021 / 05:32 pm

Karishma Lalwani

Uttar Pradesh Top News

Uttar Pradesh Top News

शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने निकाली रैली

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के भीमचण्डी पंचक्रोशी रोड में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरी। रैली बुड़ापुर आशा सिलाई केंद्र से प्रारम्भ होकर भीमचण्डी बाजार तक निकाली गयी। लोक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शराब बंदी को लेकर असवारी,पयागपुर,गौरा, मातलदेई, बुड़ापुर, कनकपुर और आसपास गांव से आयी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शराब बिक्री के खिलाफ गांव में जोरदार रैली निकाली। एक तख्ती बैनर लिए महिलाएं शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब ही समाज को खोखला कर रही है आदि कई प्रकार के स्लोगन लिखे तख्ती के साथ नारा लगाते हुए गांव का भ्रमण किया।
कमिश्नर डीके ठाकुर की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव

लखनऊ. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार को देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और वह घर पर ही क्वारंटाइन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिस-प्रशासन के सभी अधिकारियों की शुक्रवार को कोरोना जांच कराई गई। इसमें पुलिस आयुक्त ध्रुव कांत ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने दोबारा कोरोना जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को बलरामपुर में कार्यक्रम है। इसके लिए वह पहले लखनऊ आएंगे। ऐसे में वीवीआईपी ड्यूटी करने वाले पुलिस-प्रशासन समेत अन्य महकमों के अधिकारियों की शुक्रवार को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। देर शाम रिपोर्ट आई तो पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर पॉजिटिव पाए गए। हालांकि पुलिस आयुक्त का कहना है कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके भीतर कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं।
10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा

लखनऊ. गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी के बीच लोकल रूटों पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा संभव होगी। यात्री इंटरसिटी और कृषक आदि सहित एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) एससी प्रसाद ने 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति दे दी है। हालांकि, वाणिज्य विभाग ने जनरल टिकट पर यात्रा की तिथि निर्धारित तो नहीं की है लेकिन कहा है कि नो बुकिंग डेट से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। यानी, करीब 121 दिन बाद ही पुरानी व्यवस्था लागू होने के साथ यात्रियों को जनरल टिकट की सुविधा मिल पाएगी।
काम न करने वाली एजेंसियां की जाएंगी ब्लैक लिस्ट

प्रयागराज. स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने सड़कों की धीमी प्रगति मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। जिन सड़कों पर काम संतोषजनक नहीं हुए हैं, उन कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। कमिश्नरी के गांधी सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त संजय गोयल ने मल्टी एक्टिविटी प्ले स्टेशन, स्मार्ट सड़कों पर लगने वाली स्मार्ट बेंच, स्मार्ट स्कूल और खेलकूद के लिए विकसित किए जाने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित प्रोजेक्टों की भी समीक्षा की। इसमें ओपन एयर जिम की लगभग दो हजार मशीनों पर क्यू आर कोड लगाने का भी अनुमोदन किया गया। उन्होंने कहा कि काम न करने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
टॉफी खिलाने के बहाने बच्ची से दुष्कर्म

गोरखपुर. जिले के रामगढ़ताल इलाके के एक मोहल्ले में टॉफी देने के बहाने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मोहल्ले वालों ने आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर दी। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले ली। इस मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में नामजद केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी और बच्ची का परिवार एक ही मोहल्ले में रहता है। दोपहर में बच्ची घर के बाहर अकेले खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी मनोज यादव ने बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने बुलाया और उसे लेकर कुछ दूरी पर स्थित स्कूल के पीछे पहुंचा, जहां उसके साथ गलत हरकत कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इस बीच आजाद चौक पुलिस चौकी प्रभारी विशाल उपाध्याय पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने निकाली रैली

ट्रेंडिंग वीडियो