हत्या कर नहर में फेंकी लाश प्रयागराज. जिले के यमुनापार में एक युवक की हत्या करके लाश नहर में फेंक दी गई। सोमवार सुबह नहर के पानी में शव को उतराते देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। घटना लालापुर थाना क्षेत्र की है। यहां मानपुर बसहर गांव के पास एक नहर है। सोमवार की सुबह ग्रामीण नहर के ऊपर बनी पुलिया पर पहुंचे तो करीब 30 वर्ष के युवक की लाश पानी में उतरा रही थी। थोड़ी देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष लालापुर मनीष त्रिपाठी का कहना है कि मृतक युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास चल रहा है लेकिन पहचान अभी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि हत्या का मामला लग रहा है।
नाराज टीजीटी में चयनित अभ्यर्थियों ने रोकी डीआईओएस की गाड़ी कानपुर. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय चुन्नीगंज में सोमवार को टीजीटी में चयनित अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों का आरोप था कि नियुक्ति पत्र लेने के लिए उनको दो बार बुलाया गया। हर बार डीआईओएस गायब हो जाते हैं। नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाता है। लगातार दो बार बुलाए जाने पर भी नियुक्ति पत्र न मिलने पर हंगामा हो गया। हंगामा बढ़ता देख डीआईओएस ने कार्यालय में ही काउंटर लगवा कर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की छाया प्रति जमा करवाई और मंगलवार को नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। डीआईओएस ने कहा कि चयन बोर्ड से उनके पास फोन आया है कि मूल प्रमाण पत्रों का छायाप्रति से मिलान करने के बाद ही नियुक्ति पत्र दें। सभी नियुक्ति पत्र जारी हो गए हैं बीएड और संबंधित विषय में स्नातक के प्रमाण पत्र चेक करने के बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। बताते चलें 26 अक्तूबर को टीजीटी का परिणाम जारी हुआ है।
खेत में दफनाया मिला 10 दिनों से लापता युवक का शव गोरखपुर. गुलरिहा थाना क्षेत्र की ग्रामसभा रघुनाथपुर के टोला भगतपुरवा के पास रविवार को एक खेत में दफनाया गया शव मिला। शव का कुछ हिस्सा जानवरों ने खोदकर निकाल दिया था। युवक की पहचान ग्रामसभा रघुनाथपुर स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मनोहर उरांव के रूप में हुई है। झारखंड निवासी मनोहर 10 दिनों से लापता था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दरअसल, झारखंड निवासी मनोहर मौसेरे भाई ओमप्रकाश के साथ रघुनाथपुर के एक ईंट भट्ठे पर 27 अक्तूबर को काम करने आया था। चार नवंबर की शाम दूसरे ईंट-भट्ठे के कर्मचारी राजेश और कार्तिक उर्फ रोहित मनोहर के भट्ठे पर काम कर रहे एक मजदूर को बकाया रुपये न देने पर अपने साथ ले जाने लगे। मनोहर ने इसका विरोध किया तो उन लोगों से मारपीट हो गई। भट्ठे के मैनेजर ने मामला शांत कराया। रात में मनोहर किसी दूसरे भट्ठे पर घूमने गया था। तभी से वह लापता था।
गंगा के रास्ते लाए अमोनिया कनवर्टर, ले जाएंगे अमेठी अमेठी. गंगा के रास्ते कोलकाता बंदरगाह से दो जहाजों में लाया गया 471 टन वजनी अमोनिया कनवर्टर जल्द ही अमेठी स्थित इंडो गल्फ फर्टिलाइजर तक पहुंचा दिया जाएगा। रविवार को जहाज मिर्जापुर पहुंच गए। अब मझिगवां में गंगा किनारे जेट्टी बनाई गई है। यहां से इसे सड़क के रास्ते गंतव्य तक ले जाया जाएगा। इसमें सप्ताह भर का वक्त लग सकता है। प्रयागराज स्थित भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की टीम इस बहुमूल्य यूनिट को लेकर आई। पिछले कुछ वर्षों से वाराणसी से कोलकाता तक जलमार्ग से माल ढुलाई होने लगी है। यह सुविधा प्रयागराज तक बहाल करने की योजना है, लेकिन गहराई कम होने से अभी तक ऐसा नहीं हो सका।
वैक्सीन से बचने के लिए घर से भागे कन्नौज. कन्नौज जिले में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में रविवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार को देखते ही ग्रामीणों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए कुछ लोग खेतों की ओर भाग गए। इससे गांव में सन्नाटा पसर गया। तहसीलदार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने की कोशिश की तो विरोध शुरू कर दिया। इससे मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। बाद में मौलवी ने गांव की मस्जिद से एनाउंस कर ग्रामीणों को जागरूक किया, तब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 120 लोगों को वैक्सीन लगाई। अफवाहों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने का विरोध किया। मौलवी ने मस्जिद से एनाउंस कर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाने से कोरोना का खतरा समाप्त हो जाता है।