छह साल की बच्ची से दुष्कर्म गोरखपुर. गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के एक गांव की छह वर्षीय बेटी के साथ रिश्तेदारी में रहने वाले एक युवक ने गुरुवार की रात में दुष्कर्म किया। शुक्रवार को पूरे दिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मेडिकल व बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया नहीं पूरी हो सकी। दरअसल गांव में किसी पारिवारिक आयोजन में डीजे बज रहा था। एक घर की छह साल की बेटी भी यह सब देखने चली गई। वहां चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भौवापार गांव का रहने वाला झीनक (20) भी आया हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी युवक ने छह साल की बच्ची को फुसला लिया और उसे वहां से दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बाद जब बच्ची घर पहुंची तो पूछताछ में उसने युवक की गंदी हरकत के बारे में बताया। परिजन आरोपी को खोजने निकले लेकिन वह नहीं मिला। पीड़िता के पिता का कहना है कि उसने शुक्रवार को ही पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शनिवार की सुबह डायल 112 नंबर पर सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर केस दर्ज किया।
कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली 126 ट्रेनों का टाइम बदला कानपुर. कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस समेत 126 ट्रेनों के समय में रेलवे ने बदलाव किया है। अधिकतर ट्रेनें कानपुर सेंट्रल पर दो से पांच मिनट तक पहले आएंगी और जाएंगी। यह बदलाव अलग-अलग ट्रेनों में 10 सितंबर से 15 सितंबर के बीच लागू होगा। जिन ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है उनमें ट्रेन नंबर 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 12 सितंबर से सेंट्रल पर पांच मिनट पहले सुबह 7:15 पर आएगी। 7:20 बजे रवाना होगी। वापसी में 82502 नई दिल्ली-लखनऊ तेजस कानपुर सेंट्रल पर रात में 10 मिनट पहले 8:25 बजे आकर 8:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 04163 संगम एक्सप्रेस 10 सितंबर से रात 9:15 बजे आकर 9:20 बजे छूटेगी। रांची-नई दिल्ली गरीब रथ सुबह 5:40 बजे आकर 5:45 बजे 13 सितंबर से छूटेगी। इसी तरह रायपुर गरीब रथ, लखनऊ-भोपाल गरीब रथ, प्रतापगढ़-भोपाल, लखनऊ-एलटीटी, कैफियत एक्सप्रेस, आगरा-कोलकाता, साबरमती एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया, प्रयागराज-जयपुर, पटना-कोटा, इंदौर-पटना, गोरखपुर हमसफर, भागलपुर गरीब रथ, राजेंद्र नगर-पटना एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-एलटीटी, झांसी-लखनऊ, जोगबनी एक्सप्रेस, गोरखपुर-यशवंतपुर, पुरी-नई दिल्ली, कासगंज-लखनऊ, वैशाली एक्सप्रेस सहित 126 ट्रेनों में बदलाव हुआ है।
खेत की रखवाली करने निकले युवक की मौत औरैया. औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव रठगांव में रविवार सुबह 19 वर्षीय आकाश का शव खेत में नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। मृतक के पिता रामबाबू ने कहा कि उनका पुत्र शनिवार को बकरी चराने गया था। बकरी चराकर घर आने के बाद रात को खेतों पर खेत की रखवाली करने चला गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह खेत पर नित्य क्रिया को गए लोगों ने मोहन शाक्य के खेत में नीम के पेड़ से शव लटका होने की सूचना दी। गांव में मचे शोर के बाद वह लोग पहुंचे। पुलिस का कहना है कि मृतक छह भाइयों में तीसरे नंबर का था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।
प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगेंगे एसी थ्री इकोनॉमी कोच प्रयागराज. प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस के खाते में सोमवार छह सितंबर से एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी। जयपुर एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जो एसी थ्री इकोनॉमी कोच से लैस होगी। इस ट्रेन में रेलवे स्लीपर के दो कोच हटाकर एसी थ्री इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगाने जा रहा है। शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच का दीदार स्थानीय संवाददाताओं को करवाया गया। जोन के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि यह कोच पहली बार गाड़ी संख्या 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाए जा रहे हैं। इसके बाद लोकमान्य तिलक-कोचूवेली, विशाखापट्टनम-अमृतसर एवं लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे। वर्तमान में एनसीआर प्रशासन के पास सात एसी इकोनॉमी उपलब्ध हैं।उन्होंने कहा कि इसका किराया एसी थ्री कोच के मुकाबले कम है। हालांकि प्रयागराज से कानपुर, फतेहपुर के लिए एसी थ्री श्रेणी के बराबर ही इकोनॉमी श्रेणी का किराया रेलवे ने निर्धारित किया है।
2025 से पहले प्रयागराज को मिलेगी इनर रिंग रोड की सौगात प्रयागराज. संगम नगरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 से पहले शहर को इनर रिंग रोड की सौगात मिलेगी। इनर रिंग रोड का खाका तैयार हो चुका है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इसके सर्वे का भी काम पूरा कर लिया है। इसके बनने से शहर में आने वाले बड़े वाहनों से निजात मिल जाएगी। वहीं कानपुर या वाराणसी रोड से रीवा की तरफ जाने वालों वाहनों को शहर में आने की जरूरत नहीं होगी और वह बाहर-बाहर ही निकल जाएंगे।कमिश्नरी स्थित गांधी सभागार में कमिश्नर संजय गोयल ने इनर रिंग रोड की तैयारियों को लेकर बैठक की। कहा कि रिंग रोड के प्रथम फेज का काम महाकुंभ-2025 तक पूरा कर लें। बैठक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक एके राय ने कहा कि रिंग रोड के निर्माण का कार्य दो फेज में कराया जाएगा।
वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या बाराबंकी. नगर कोतवाली क्षेत्र के नारे पुरवा गांव के पास गला रेत कर एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई। नगर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे के किनारे नारे पुरवा गांव के पास पोल्ट्री फार्म के पीछे एक युवक का शव मिला। पास ही मोबाइल फोन, हेलमेट और बाइक भी पड़ी थी। उधर से गुजरे ग्राम प्रधान ने युवक का शव देखकर कोतवाली में सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान कुलदीप रावत निवासी ग्राम छेद्दा पुरवा थाना सफदरगंज के रूप में की गई। मृतक पेशे से अधिवक्ता था। अधिवक्ता की गला रेत कर हत्या की गई थी। उसके गले पर धारदार औजार से रेते जाने का निशान था और कान से खून बह रहा था। घटनास्थल पर सीओ, एडिशनल एसपी उत्तरी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और मामले की पड़ताल की।