scriptQuick Read: पीड़िता की पहचान उजागर करने पर होगी एफआईआर | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: पीड़िता की पहचान उजागर करने पर होगी एफआईआर

कानपुर के गोविंद नगर में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास की घटना के बाद पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मसले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को अहम निर्देश जारी किए।

लखनऊJul 23, 2021 / 05:56 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: पीड़िता की पहचान उजागर करने पर होगी एफआईआर

Quick Read: पीड़िता की पहचान उजागर करने पर होगी एफआईआर

पीड़िता की पहचान उजागर करने पर होगी एफआईआर

कानपुर. कानपुर के गोविंद नगर में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास की घटना के बाद पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मसले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को अहम निर्देश जारी किए। अब इस तरह की घटनाओं में जो भी पीड़िता की पहचान उजागर करेगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस संबंध में सभी अफसरों, थानेदारों व अन्य पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। छेड़छाड़ व दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसमें उसका नाम, फोटो, वीडियो आदि गोपनीय रखा जाता है। मगर आमतौर पर तमाम लोग सोशल मीडिया पर पीड़िता का कभी नाम, फोटो तो कभी उसके बयान आदि का वीडियो बगैर ब्लर किए पोस्ट करते हैं। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि जिस तरह से गोविंद नगर मामले की पीड़िता के बयान का वीडियो वायरल किया गया है उससे उसकी पहचान उजागर हुई है। ये आपराधिक कृत्य है। इसमें भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
टीकाकरण बूथ पर हंगामा, अस्पताल का दरवाजा तोड़ा

गोरखपुर. बेलघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने बूथ पर क्षमता से अधिक 900 लोग टीका लगवाने पहुंच गए। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच कुछ लोग जल्दी टीका लगवाने के लिए लाइन तोड़कर आगे जाने लगे। इसे लेकर विवाद व शोरगुल शुरू हो गया। हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ मनबढ़ों ने अपना गुस्सा दरवाजे पर उतारा और उसे तोड़ दिया। उसमें लगे कांच टूटकर जमीन पर बिखर गए। भीड़ ज्यादा हो गई थी। इसलिए पुलिस सुरक्षा के लिहाज से पांच से 10 लोगों को ही एक बार में टीकाकरण कक्ष में प्रवेश दे रही थी। कुछ उतावले लोग आगे बढ़कर कक्ष में घुसने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन वे विवाद पर उतर आए। वहां लाइन में लगे गण्यमान्य लोगों व पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि लोगों को धैर्य के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी चाहिए। व्यवस्था सभी की सुरक्षा के लिए है। स्टाफ का सहयोग करें। सभी को टीका लगाया जाएगा।
पर्यटन का नया केंद्र बनेगा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

वाराणसी. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय बनारस में पर्यटन का नया केंद्र बनेगा। 230 साल की धरोहर व ज्ञान समेटे विश्वविद्यालय परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। साथ ही परिसर के स्थापत्य एवं गौरवशाली इतिहास पर वृत्तचित्र भी तैयार किया जाएगा। कुलपति प्रो. हरेरराम त्रिपाठी ने इस मामले में धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी से लखनऊ में बुधवार को मुलाकात की थी। कुलपति ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति, शिक्षा, साधना एवं साहित्य की केंद्र स्थली तथा ऐतिहासिक धरोहर है। मंत्री ने विस्तृत कार्ययोजना मांगी है और इस दिशा में सहयोग की बात कही है। मुख्य भवन, सरस्वती भवन पुस्तकालय, पुरातत्व संग्रहालय, बौद्ध कक्ष, आरटीएच ग्रिफिथ द्वारा रचित वाल्मिकी रामायण का अंग्रेजी अनुवाद (ग्रिफिथ स्मारक) स्थली, नाट्यशाला, यज्ञशाला, श्रौत विहार, स्मार्त यज्ञशाला, पं. सुधाकर द्विवेदी वेधशाला, लाल भवन, क्रीड़ा क्षेत्र, पंच मंदिर, वाग्देवी मंदिर, स्तूप आदि धरोहर का जीर्णोद्धार एवं विकास कर पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा।
भतीजे ने चाचा की गला रेतकर की हत्या

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में झगहा इलाके में भतीजे ने चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी। शुक्रवार को झंगहा थाना क्षेत्र के जमरू में हरिनारायण यादव (55) की उसके घर से तीन सौ मीटर दूर गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक के भाई स्व. विरेंद्र के पुत्र चंद्रकेतु ने एक अज्ञात युवक के साथ मिलकर हरिनारायण के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया, फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। मृतक हरिनारायण चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। दो माह पहले दो भाईयों वीरेंद्र और शंकर की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। छोटा भाई राजेंद्र अलग रहता है। हरिनारायण के के आठ बच्चे हैं। दो लड़के अमरनाथ, फुलकेश और छह लड़की जिसमें तीन बच्चियों की शादी कर दिया है। मृतक के बेटे ने कहा कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आरोपी चंद्रकेतू के पिता वीरेंद्र यादव की दो माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। जिसको लेकर उसके परिजन मृत हरिनारायण के ऊपर आरोप लगा रहे थे कि उसने भूत- प्रेत के चक्कर में वीरेंद्र को मार डाला। इसी बात को लेकर तभी से चंद्रकेतु बदले की आग में सुलग रहा था।
योगी सरकार ने इटावा के परियोजना निदेशक को किया निलंबित

इटावा. उत्तर प्रदेश सरकार ने इटावा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्र लोगों को मकान आवंटन करने के मामले में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक (पीडी) उमाकांत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। इटावा के अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से पीडी के निलंबन का आदेश जिलाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हो गया है। परियोजना निदेशक का निलंबन राज्य के अपर सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार ने आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को आवास आवंटन के मामले की जांच में गैर हाजिर रहने पर निलंबित किया गया है। 12 जुलाई को लखनऊ में विधानमंडल की महिला एंव बाल विकास समिति ने पीडी को तलब किया था लेकिन गैर हाजिर रहने पर समिति ने कार्यवाही की सिफारिश की।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: पीड़िता की पहचान उजागर करने पर होगी एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो