बीएचयू के एमसीएम में ओपीडी शुरू वाराणसी. आधुनिक सुविधाओं से युक्त बीएचयू स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में बहिरंग सेवा की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इसका विधिवत औपचारिक उद्घाटन करने के बाद यहां चिकित्सकों से मुलाकात की थी। उसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जब सोमवार को नौ बजे बहिरंग सेवा शुरू हुई तो महिला मरीजों का आना शुरू हो गया। पहले दिन बहिरंग सेवा में प्रो. मेजर अंजलि और प्रो. डॉक्टर ममता ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कोविड की गाइड लाइन के अनुसार 50 मरीजों का ही स्वास्थ्य परीक्षण निर्धारित किया गया था लेकिन महिलाओं की संख्या बढ़ने पर उन्हें लौटाया नहीं गया बल्कि चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के के गुप्ता के आदेश पर चिकित्सक द्वय ने उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण किया दोपहर दो बजे तक पंजीकृत महिला मरीजों की संख्या 130 पहुंच गई थी।
दुष्कर्म के बाद महिला की कुल्हाड़ी से हत्या बांदा. तिंदवारी थाना की बेंदा घाट पुलिस चौकी क्षेत्र में महिला की दुष्कर्म के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई।बेंदा घाट चौकी क्षेत्र के गांव निवासी 55 वर्षीय महिला बकरी चराने गई थी। बाजार में दुकान करने वाला पति देर शाम घर पहुंचा तो ताला बंद मिला। आसपास पता किया तो जानकारी हुई कि उसकी पत्नी दिन में बकरी चराने गई थी लेकिन बकरियां दरवाजे पर खड़ी मिलीं। काफी देर बाद जब पत्नी घर नहीं लौटी तो पति ने ग्रामीणों संग उसकी तलाश शुरू की। बेंदा घाट में एक खदान के रास्ते में गड्ढे में उसका रक्तरंजित शव नजर आया, पास में ही एक साफी भी पड़ी थी। ग्रामीणों ने यूपी 112 पर सूचना दी। ग्रामीणों ने कहा कि कपड़े अस्तव्यस्त थे और गले पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई थी। तिंदवारी थानाध्यक्ष प्रदीप यादव का कहना है कि पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर धारा बढ़ाई जाएंगी।
दूसरी शादी पर पत्नी ने पति को पीटा वाराणसी. बड़ागांव थाना क्षेत्र में ससुराल में पति द्वारा बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी रचाने के मामले में पहली पत्नी और उसके परिजनों को पूछताछ करना महंगा पड़ गया। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ उसकी मां और दो बहनों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का उपचार हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया है। घायल विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया। दरअसल, शिवपुर थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी रोड निवासी रुकशाना बेगम की शादी 2011 में बड़ागांव थाना क्षेत्र के भटौली ग्राम निवासी असरफ उर्फ सोनू के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को तरह-तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित करने लगे। इस बीच मायके और ससुराल के बीच पंचायत भी हुई। विवाहिता का आरोप है कि आज से दो महीने पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था और दूसरी शादी कर ली। जानकारी मिलते ही विवाहिता ससुराल पहुंची। परिजनों का कहना है कि महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के असलम, सोनी, मोनी और मुमताज सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया।