scriptQuick Read: 40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद रचाई शादी | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: 40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद रचाई शादी

अमेठी में 65 वर्षीय बुजुर्ग और 60 वर्षीय महिला ने 40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद शादी रचा ली। मामला जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव का है। अमेठी संसदीय क्षेत्र के जामो ब्लॉक की खुटहना ग्राम पंचायत निवासी मोती लाल ने अपनी 40 वर्षीय पुरानी प्रेमिका से शादी कर ली।

लखनऊJun 21, 2021 / 05:13 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: 40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद रचाई शादी

Quick Read: 40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद रचाई शादी

40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद रचाई शादी

अमेठी. जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग और 60 वर्षीय महिला ने 40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद शादी रचा ली। मामला जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव का है। अमेठी संसदीय क्षेत्र के जामो ब्लॉक की खुटहना ग्राम पंचायत निवासी मोती लाल ने अपनी 40 वर्षीय पुरानी प्रेमिका से शादी कर ली। शादी में दंपत्ति की तीन पीढ़ियां शामिल हुईं। बुजुर्ग युगल की शादी के न‍िर्णय में उनके परिवार ने भी यह इच्छा पूरी करने में पूरा साथ दिया। ग्रामीणों के अनुसार, यह बुजुर्ग युगल पिछले 40 वर्षों से बगैर शादी के एक दूसरे के साथ रह रहे थे। ऐसे में समय बीतता गया। उनके बच्चे होने के साथ नाती पोते भी हो गए। बाद में उन्हें लगा कि बगैर शादी के हमारा परलोक नहीं सुधर सकता है। हमें पिंडदान नहीं मिलेगा। वहीं कहीं ना कहीं सामाजिक एवं धार्मिक बंधनों की डर के चलते बुजुर्ग ने अपना परलोक सुधारने के लिए शादी करने का फैसला कर लिया। जिसके बाद बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के साथ बुजुर्ग दंपती का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। शादी में उसके चार बेटे-बहू और पोते भी शामिल हुए।
घर में अकेली युवती से दुष्कर्म

प्रयागराज. जिले के गंगापार इलाके में मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली देख युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। मौके पर मौजूद उसके तीन साथी घर के बाहर रखवाली कर रहे थे। दरअसल, मऊआइमा के एक गांव की एक युवती अपने घर में अकेली थी। परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे। उसी दौरान उसे अकेला पाकर चार युवकों ने उसे घेर लिया और घर में बंद कर दिया। आरोप है कि किगिरिया का पूरा गांव का रहने वाला शाहरुख ने उसके साथ जबरदस्ती शुरू कर दी। युवती ने इसका विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की तो शाहरुख और उसके दोस्तों ने उसे दबोच लिया। यही नहीं विरोध करने पर युवती को मारा पीटा गया। धमकी दी गई कि शोर मचाएगी तो उसका गला दबा देंगे। शाहरुख ने उसके साथ मनमानी की, जबकि उसके तीन साथी दरवाजे पर खड़े रहे। इसके बाद चारों युवक जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
रेलवे बुक करेगा सरकारी टूरिस्ट बंगलो

वाराणसी. यात्रियों को सुखद सफर का एहसास कराने के आलावा अब रेलवे सरकारी टूरिस्ट बंगलो (पर्यटक आवास गृह) की भी बुकिंग करेगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सरकारी होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में कमरे बुक करने की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आईआरसीटीसी ने वेबसाइट को अपग्रेड कर दिया है। टूरिज्म व कैटरिंग के आलावा होटल बुकिंग जैसी सुविधा दी जा रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के सरकारी आवासों में विश्राम कराने का भी प्रबंध किया जा रहा है। आईआरसीटीसी ने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग से अनुरोध किया है। आईआरसीटीसी के गेटवे से सरकारी कमरों की बुकिंग कराई जा सकती है। वेबसाइट पर सरकारी होटल की पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। आईआरसीटीसी के टूरिज्म मैनेजर एएस पांडेय ने बताया कि यात्रियों को सरकारी होटल के कमरे बुक करने की सुविधा भी दी जा रही है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8246zf

Hindi News / Lucknow / Quick Read: 40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद रचाई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो