scriptQuick Read: कोविड अस्पताल में कर्मचारियों ने बंद किया काम | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: कोविड अस्पताल में कर्मचारियों ने बंद किया काम

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बने डीआरडीओ के पंडित राजन मिश्र अस्थायी कोविड अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों ने आधी रात से कामकाज ठप कर दिया है।

लखनऊJun 06, 2021 / 05:21 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: कोविड अस्पताल में कर्मचारियों ने बंद किया काम

Quick Read: कोविड अस्पताल में कर्मचारियों ने बंद किया काम

कोविड अस्पताल में कर्मचारियों ने बंद किया काम

वाराणसी. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बने डीआरडीओ के पंडित राजन मिश्र अस्थायी कोविड अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों ने आधी रात से कामकाज ठप कर दिया है। सभी काम छोड़ कर कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं। यहां करीब 200 कर्मचारी हैं। बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में बने 750 बेड के डीआरडीओ अस्पताल में इस समय 250 बेड पर आईसीयू की सुविधा शुरू हुई है। देर रात तीन बजे ही कामकाज छोड़कर सभी कर्मचारी डीआरडीओ अस्पताल के प्रवेश द्वार पर आकर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि दिन रात काम करने के बाद भी मानदेय पूरा नही दिया जा रहा है। 17 हजार रुपये मानदेय की बात हुई और केवल 11 से 12 हजार ही दिया जा रहा है। इसका विरोध करने पर कई कर्मचारियों को निकाल दिया गया।
प्रेमी के लिए बहन ने दे दी जान

गोरखपुर. बांसगांव के मजुरी गांव की रहने वाली पूजा गौड़ रामगढ़ताल क्षेत्र के रुस्तमपुर में किराए पर कमरा लेकर छोटी बहन शिवांगी साथ रहती थी। इस मकान में खजनी क्षेत्र का रहने वाला संदीप शर्मा भी रहता था। पुलिस के अनुसार संदीप के साथ युवती भी रहती थी जिसे वह अपनी पत्नी बताता था। पूजा गाैड़ से संदीप व उसके साथ रहने वाली युवती से कई बार विवाद भी हुआ था। तीन जून की शाम को पूजा अंदर से कमरा बंद कर फंदे से लटक गई। देर तक पूजा के कमरे से बाहर न निकलने पर शिवांगी ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने खिड़की से देखा तो पंखे से बंधे फंदे के सहारे पूजा का शव लटकता दिखा। सूचना मिलने पर पहुंची रामगढ़ताल पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। शिवांगी ने पुलिस को बताया कि खजनी के रहने वाले संदीप शर्मा से उसकी बहन की फोन पर बातचीत होती थी। उसी की वजह से उसने आत्महत्या की है। चौकी प्रभारी आजादनगर विनोद सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
प्रेमिका की शादी से परेशान युवक ने दोस्तों को भेजी आत्महत्या की सेल्फी

हमीरपुर. हमीरपुर शादी के बाद प्रेमिका की विदाई होते ही प्रेमी ने बीच रास्ते में बस से उतरकर खेत में बबूल के पेड़ पर फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले उसने फांसी का फंदा गले में डालने की सेल्फी लेकर इसे परिजनों और दोस्तों को भेजा। राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति (19) राजस्थान के अलवर में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। इसकी सगी बुआ की ननद महोबा में रहती है। जहां रिश्तेदारी में एक युवती से यह प्रेम करता था। उससे शादी भी करना चाहता था। लेकिन दोनों के परिजन इस मेलजोल को पसंद नहीं करते थे। शुक्रवार को लक्ष्मी प्रसाद राजस्थान से लौटकर बस से आ रहा था। तभी उसे प्रेमिका की शादी होने के बाद विदाई की जानकारी हुई। रास्ते में प्रेमिका की शादी होने के बाद दुखी हो गया था। इसी बीच उसने खेतों में जाकर फांसी लगा ली। मरने से पहले उसने मोबाइल से फांसी का फंदा गले में डालने की सेल्फी ली। थाना निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मृतक के पिता राकेश प्रजापति और रिश्तेदार मोबाइल फोन पर मैसेज को लेकर परेशान थे। वह इधर-उधर उसकी खोजबीन भी करते रहे। लेकिन पता नहीं चल सका। रात में पुलिस युवक तलाश करते हुए मौके पर पहुंची तो पेड़ पर फंसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की जेब में पड़े मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
पिता ने फावड़े से बेटे को मार डाला

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के एक गांव में बीती रात पिता ने अपने ही बेटे को फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ चौकी अंतर्गत आही गांव की है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय चंद्रशेखर का उसके पिता सुक्खु राम से शनिवार की रात को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट करने लगे। घर वाले दोनों को अलग करने की कोशिश में जुटे लेकिन असफल साबित हुए। इस दौरान पिता ने फावड़े से पुत्र के सिर पर वार कर दिया। जब तक लोग समझ पाते फावड़े के वार से चंद्रशेखर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मारपीट की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई। परिजन व पड़ोसी घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बेटे की मौत की सूचना पर पिता गांव से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक दोनों शराब के नशे में पारिवारिक विवाद को लेकर भिड़े थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि फरार आरोपी पिता की तलाश की जा रही है।
पीट पीटकर किसान की हत्या

ललितपुर. झांसी के थाना भानपुर क्षेत्र के कचनौंदा गांव में शुक्रवार की रात को एक ग्रामीण को लाठियों और पत्थरों से पीट-पीटकर बेसुध कर पेड़ से बांध दिया। इसके बाद घर में घुसने का आरोप लगाते हुए डायल 112 पुलिस को कॉल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी। मृत अवस्था में युवक पेड़ से बंधा हुआ था। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की पत्नी ने उक्त हत्यारों पर चोरी से पेड़ काटने से रोकने पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक किसान की पत्नी की शिकायत पर दंपती सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मृतक के पुत्र कमलेश ने बताया कि आरोपियों से पुरानी रंजिश चल रही थी, दो साल पहले भी आरोपियों ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी। उसने बताया कि उसका पिता चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। 24 मई को ही छोटी बहन की शादी थी। पिता ने जमीन गिरवी रखकर शादी की थी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81s8vc

Hindi News / Lucknow / Quick Read: कोविड अस्पताल में कर्मचारियों ने बंद किया काम

ट्रेंडिंग वीडियो