दसरअसल, पायलट प्रोजेक्ट के तहत जौनपुर के सिकरारा ब्लाक के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ताहिरपुर व रामपुर के प्राथमिक विद्यालय सुरेरी में डिस्कवरी लैब स्थापित हो रहे। यहां के बच्चे टेलीस्कोप व अन्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से दैनिक जीवन में घटित होने वाली भौतिक और जीव विज्ञान आदि से संबंधित परि घटनाओं को जान रहे हैं। यहां तक छात्रों नए तकनीक की वैज्ञानिक शिक्षा दी जा रही है। बड़ी संख्या में बच्चों यहां पढ़ने भी आते हैं। खास बनाने के लिए स्कूल को ट्रेन की डिजाइन दी गई है। बच्चों को खूब आकर्षित करती है।
यह भी पढ़े –
दुनिया की आखिरी रॉल्स रॉयस यूपी में, कंपनी ने लेने के लिए दिया ऑफर, 500 करोड़ विरासत के मालिक… हर सप्ताह होता है ओपन साइंस डे बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने के अनुसार परिषदीय स्कूलों में सप्ताह में 1 दिन ओपन साइंस डे होता है। इस दिन विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को डिस्कवरी लैब में में छात्रों को खगोलीय घटनाओं और दैनिक जीवन में घटित होने वाली घटनाओं से अवगत कराया जाता है। इसके लिए 5-5 भूगोल व विज्ञान के जानकार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
पढ़ाई के साथ हर एक्टिविटी पर जोर बच्चों को यहां पढ़ाने के अलावा खेल-कूद और गीत-संगीत पर जोर दिया जाता है। यह स्कूल प्रदेश के अन्य स्कूलों के लिए एक बेहतर उदाहरण है। स्कूल में बच्चों के लिए हर सुविधाएं उपलब्ध किया जा रहा है। यहां क्लासेज और स्कूल को बेहतर डिजाइन दी गई है।