scriptuptet result 2017 : यूपी टीईटी रिजल्ट घोषित, यहां देखें पूरा रिजल्ट | uptet result 2017 check on upbasiceduboardgovin hindi news | Patrika News
लखनऊ

uptet result 2017 : यूपी टीईटी रिजल्ट घोषित, यहां देखें पूरा रिजल्ट

अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट (upbasiceduboard.gov.in) पर जाकर टीईटी-17 का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

लखनऊDec 16, 2017 / 12:52 pm

Hariom Dwivedi

up tet result 2017
लखनऊ. टीईटी का रिजल्ट (uptetresult2017) आ गया है। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट (upbasiceduboard.gov.in) पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। यूपी टीईटी 2017 का रिजल्ट 15 जनवरी 2018 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। लेकिन टीईटी-2017 का प्रमाण पत्र मिलने में एक से दो महीने का समय लग सकता है। टीईटी रिजल्ट शिक्षामित्रों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। प्राइमरी स्तर की टीईटी परीक्षा में कुल 47, 975 कैंडिडेट्स ही उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि अकेले शिक्षामित्रों ने ही एक लाख से अधिक आवेदन किए थे। ऐसे में अनुत्तीर्ण शिक्षामित्र जनवरी में होने वाली 68 हजार 500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। हालांकि, शिक्षामित्रों के पास एक बार और टीईटी पास कर अध्यापक बनने का मौका होगा।
यहां देंखें टीईटी का रिजल्ट
यूपी टीईटी रिजल्ट 2017 देखने के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट (uptetresult2017) पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। टीईटी रिजल्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद से हेल्पलाइन नंबर्स (0532-2466761, 0532-2466769) पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को ईमेल ( uptethelpline@gmail.com) भी कर सकते हैं।
ये कैंडिडेट हुए उत्तीर्ण
यूपी टीईटी परीक्षा 2017 के लिए आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 89 हजार कैंडिडेट्स ही क्वालीफाई कर सके हैं। टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों को कुल प्रतिशत करीब 11 फीसदी है। प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में कुल 3 लाख 49 हजार 192 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2 लाख 76 हजार 636 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 47 हजार 975 कैंडिडेट ही एग्जाम पास कर पाए। प्राथमिक स्तर की टीईटी पास करने वाले कैंडिडेट्स का कुल प्रतिशत 17.34 है।
उच्च प्राथमिक लेवल पर सिर्फ 7.87 फीसदी कैंडिडेट ही क्वालीफाई
उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में कुल 6 लाख 27 हजार 568 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 5 लाख 31 हजार 712 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठ पाए थे। उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में सिर्फ 41 हजार 888 छात्र ही परीक्षा पास कर सके हैं। प्राथमिक स्तर पर टीईटी अभ्यर्थियों का पासिंग प्रतिशत महज 7.87 फीसदी ही है।
20 हजार शिक्षामित्र ने पास की टीईटी परीक्षा!
टीईटी का रिजल्ट देखते ही शिक्षामित्रों में बड़ी निराशा फैल गई है। हजारों शिक्षामित्रों इस साल होने वाले सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने बताया कि हमारी सूचनाओं के मुताबिक लगभग 20 हजार शिक्षामित्र प्राइमरी स्तर की परीक्षा में सफल हुए हैं। उन्होंने यूपी सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि अगली बार टीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षामित्रों को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने टीईटी परीक्षा में सफल हुए शिक्षामित्रों को बधाई दी।
यहां देंखें टीईटी का रिजल्ट
यूपी टीईटी रिजल्ट 2017 देखने के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट (uptetresult2017) पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। टीईटी रिजल्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद से हेल्पलाइन नंबर्स (0532-2466761, 0532-2466769) पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को ईमेल ( uptethelpline@gmail.com) भी कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / uptet result 2017 : यूपी टीईटी रिजल्ट घोषित, यहां देखें पूरा रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो