scriptUPSSSC Vacancy: UPSSSC का परीक्षा कैलेंडर जारी, दिसम्बर-जनवरी में होंगी चार भर्ती परीक्षाएं | UPSSSC Vacancy 4 recruitment exams in December January | Patrika News
लखनऊ

UPSSSC Vacancy: UPSSSC का परीक्षा कैलेंडर जारी, दिसम्बर-जनवरी में होंगी चार भर्ती परीक्षाएं

UPSSSC Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। UPSSSC ने चार भर्ती परीक्षाओं के डेट अनाउंस किए हैं।

लखनऊNov 13, 2024 / 08:24 am

Sanjana Singh

sarkari naukri

sarkari naukri

UPSSSC Vacancy: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) ने रुकी हुई भर्ती परीक्षाओं को कराने की तारीख घोषित कर दी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने कार्यक्रम जारी किया है। इन परीक्षाओं से करीब 2462 पदों पर भर्ती होगीं।

परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी

एक्स-रे टेक्नीशियन सामान्य चयन के लिए लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को 10 से 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में जानकारी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https//upsssc.gov.in पर दी जाएगी। सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में स्कोर के आधार पर टाइपिंग परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

UPPSC छात्र आंदोलन पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, बोले- चुनाव एक साथ, परीक्षा क्यों नहीं?

जनवरी में भी होंगी भर्ती परीक्षा

लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार भर्ती के लिए 5 जनवरी को 10 से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। दंत स्वास्थ्य विज्ञानी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 5 जनवरी को अपराह्न 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षाओं के बारे में जानकारी आयोग की वेबसाइट पर ली जा सकती है।

Hindi News / Lucknow / UPSSSC Vacancy: UPSSSC का परीक्षा कैलेंडर जारी, दिसम्बर-जनवरी में होंगी चार भर्ती परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो