scriptउत्तराखंड में कश्मीर की तरह पत्‍थरबाजी, अवैध मजार तोड़ने पहुंची थी पुलिस, UCC के चलते पहले ही उग्र था मुस्लिम समाज | Uproar over removal of illegally built mosque in Uttarakhand, police s | Patrika News
लखनऊ

उत्तराखंड में कश्मीर की तरह पत्‍थरबाजी, अवैध मजार तोड़ने पहुंची थी पुलिस, UCC के चलते पहले ही उग्र था मुस्लिम समाज

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध रूप से बनाए गए नमाज स्थल और मस्जिद तोड़ने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। अराजकता इतनी बढ़ी कि उपद्रवियों ने पुलिस थाना फूंक डाला और तमाम गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। पथराव और आगजनी में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।

लखनऊFeb 08, 2024 / 08:26 pm

Naveen Bhatt

uproar_in_haldwani.jpg

हल्द्वानी में बवाल

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में पिछले कुछ दिनों से प्रशासन अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहा है। इस स्थान पर अतिक्रमण कर एक नमाज स्थल और मस्जिद बनाई गई है। गुरुवार को नगर निगम और पुलिस की टीम अवैध निर्माण ढहाने के लिए मौके पर पहुंची हुई थी। इसी दौरान उपद्रवियों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया था। उसके बाद अराजक तत्वों ने खुलेआम तांडव मचाते हुए पुलिस की तमाम गाड़ियां फूंक डाली। भीड़ की शक्ल में उपद्रवी बनभूलपुरा थाने पहुंच गए। उपद्रवियों ने थाने को ही आग के हवाले कर डाला। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आसपास के जिलों से पुलिस, पीएसपी सहित पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर बुलाई जा रही है।
25 पुलिस कर्मी घायल

उपद्रवियों ने घरों की छतों से पथराव किया। सामने आए हर किसी सख्श को उन्होंने अपना निशाना बनाया। रामनगर कोतवाल सहित 25 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो चुके हैं। अभी भी मौके पर पथराव चल रहा है।
उपद्रवियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले

मामला बढ़ने पर पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े।बावजूद इसके स्थिति नियंत्रण में नही आ रही है। आसपास के इलाकों से भी उपद्रवी मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम पर हमले कर रहे हैं। हालात आउट ऑफ कंट्रोल होने के कारण रुद्रपुर से दो कंपनी पीएसी भी मौके पर बुला ली गई है।
शाम चार बजे से शुरू हो गया था उपद्रव

आज शाम 4 बजे पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर निगम की टीम अतिक्रमण ढहाने पहुंची थी। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जेसीबी और टीम को अंदर पहुंचाई। कार्रवाई शुरू होने से पहले ही तीन ओर से टीम पर पथराव शुरू हो गया था।
बमुश्किल बचाई जान

खुद को घिरता देख पुलिस टीम ने सुरक्षात्मक उपाय उठाते हुए हल्के बल का प्रयोग किया तो उपद्रवी और भी उग्र हो गए थे। उन्होंने टीम पर पथराव शुरू कर दिया था। टीम ने बैरीकेट के पीछे छिपकर जान बचाई। इससे पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। घायल पुलिस कर्मियों का उपचार किया जा रहा है।

Hindi News / Lucknow / उत्तराखंड में कश्मीर की तरह पत्‍थरबाजी, अवैध मजार तोड़ने पहुंची थी पुलिस, UCC के चलते पहले ही उग्र था मुस्लिम समाज

ट्रेंडिंग वीडियो