Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान बवाल, भारी फोर्स तैनात
Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलौर विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान आठ से दस राउंड की फायरिंग की गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान बवाल, भारी फोर्स तैनात
Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार को वोटिंग हो रही है। मंगलौर विधानसभा सीट बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन से खाली हो गयी थी। इसलिए इस सीट पर बुधवार को उपचुनाव हो रहा है। हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन और बसपा के प्रत्याशी उबेदुर्रहमान उर्फ मोंटी चुनावी मैदान में हैं। जबकि चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे और उनके भाजपा में शामिल होने के बाद कराए जा रहे हैं।
चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस से सीटिंग विधायक रहे राजेंद्र भंडारी अब बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस से वरिष्ठ नेता लखपत बुटोला मैदान में उतरे हैं। ऐसे में बदरीनाथ सीट पर बीजेपी के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस के लखपत बुटोला के बीच टक्कर है। वहीं बुधवार दोपहर में मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेडी के बूथ नंबर 53-54 नंबर पर बसपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई। जिसमें कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। दरअसल, मंगलौर विस सीट बीएसपी का गढ़ रही है। राज्य गठन के बाद हुए पांच विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 4 बार बसपा ने जीत हासिल की।
मंगलौर सीट पर मतदान के दौरान आठ से दस राउंड हवाई फायर हुई। मामले में एसपी ग्रामीण रुड़की, हरिद्वार स्वपन किशोर का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की बात के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव हो रहा है।
एक वीडियो ने करवा दिया भारी बवाल
बताया जा रहा है कि हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था। इसी बीच मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील लिब्बरहड़ी गांव से मारपीट और हंगामे की सूचना आने लगी। थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता खून से लथपथ दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आते ही कांग्रेस हमलावर हो गई। कांग्रेसियों ने भाजपा समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने 8 से 10 राउंड हवाई फायरिंग कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया।
इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बताया कि मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव शुरू होने के साथ असामाजिक तत्व लिब्बरहड़ी में दहशत फैलाए हुए हैं। गरीब तबके के वोटरों को डराया और धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा “दोपहर में हंगामे की सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा। मैंने एक चोटिल शख्स को अस्पताल भी पहुंचाया है। भाजपा के लोग हार के डर से कांग्रेस समर्थकों को डराने और हिंसक गतिविधियों का सहारा ले रहे हैं। मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।”
Hindi News / Lucknow / Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान बवाल, भारी फोर्स तैनात