UPPSC की इस परीक्षा का आयोजन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। आयोग ने एडमिट जारी करते हुए अभ्यर्थियों से अपील की है कि सभी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर डिटेल की जांच कर लें। अगर किसी भी कैंडिडेट के एडमिट कार्ड में कोई जानकारी गलत हो तो वह आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सही करा सकते हैं।
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। होम पेज पर जाने के बाद आरओ/ एआरओ एडमिट कार्ड लिंक वाले बटन पर क्लिक करें। नए टैब में मांगी गई उचित जानकारी भरने के बाद सबमिट करें। जानकारी भरने के बाद एडमिट कार्ड सामने दिख जाएगा। इसके बाद इसे डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक कर डाउनलोड करें।