scriptयूपीपीएससी ने जारी किया आरओ-एआरओ का एडमिट कार्ड, इस दिन से होगी परीक्षा | UPPSC released RO-ARO admit card | Patrika News
लखनऊ

यूपीपीएससी ने जारी किया आरओ-एआरओ का एडमिट कार्ड, इस दिन से होगी परीक्षा

UPPSC RO-ARO Admit Card: यूपीपीएससी ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

लखनऊJan 31, 2024 / 04:00 pm

Aniket Gupta

uppsc_ro_aro_admit_card.jpg
UPPSC ने 2024 में होने वाली समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी। बता दें, इस भर्ती के माध्यम से आरओ और एआरओ के 411 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
UPPSC की इस परीक्षा का आयोजन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। आयोग ने एडमिट जारी करते हुए अभ्यर्थियों से अपील की है कि सभी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर डिटेल की जांच कर लें। अगर किसी भी कैंडिडेट के एडमिट कार्ड में कोई जानकारी गलत हो तो वह आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सही करा सकते हैं।
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। होम पेज पर जाने के बाद आरओ/ एआरओ एडमिट कार्ड लिंक वाले बटन पर क्लिक करें। नए टैब में मांगी गई उचित जानकारी भरने के बाद सबमिट करें। जानकारी भरने के बाद एडमिट कार्ड सामने दिख जाएगा। इसके बाद इसे डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक कर डाउनलोड करें।

Hindi News / Lucknow / यूपीपीएससी ने जारी किया आरओ-एआरओ का एडमिट कार्ड, इस दिन से होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो