मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतबुद्धनगर, सराहनपुर, अलीगढ़, और मुरादबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बरेली और झांसी में खुलेंगे NDRF के रीजनल रेस्पॉन्स सेंटर, सीएम योगी ने दिए निर्देश
4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले चार दिनों में यानी 29 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड से सटे तराई इलाकों में बारिश के कारण बिजली गिरने की भी आशंका है। 26 जुलाई तक लखनऊ और कानपुर में भी हल्की बारिश की संभावना है। कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं, दिल्ली- एनसीआर में इस हफ्ते अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 25 जुलाई से 28 जुलाई तक बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और श्रावस्ती के आसपास के क्षेत्र में भी तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है।