scriptUP Weather Update: यूपी में दिखा अलनीनो का असर, 2 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 20 जिलों ऑरेंज अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान | UP Weather Update Effect of El Nino red alert in 2 districts | Patrika News
लखनऊ

UP Weather Update: यूपी में दिखा अलनीनो का असर, 2 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 20 जिलों ऑरेंज अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान

Today Weather Alert: मौसम विभाग में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए आईएमडी ने यूपी तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

लखनऊJul 26, 2023 / 03:15 pm

Anand Shukla

heavy_rain_in_up_next_3_days.jpg

यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, जल्द ही दिखेगा एलनीनो का असर

Today Weather Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण कई स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है। दरअसल देशभर के कई राज्यों में बेमौसम भारी बारिश और अप्रत्याशित मौसम बना हुआ है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने इन इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है।

मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतबुद्धनगर, सराहनपुर, अलीगढ़, और मुरादबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

बरेली और झांसी में खुलेंगे NDRF के रीजनल रेस्पॉन्स सेंटर, सीएम योगी ने दिए निर्देश


4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले चार दिनों में यानी 29 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड से सटे तराई इलाकों में बारिश के कारण बिजली गिरने की भी आशंका है। 26 जुलाई तक लखनऊ और कानपुर में भी हल्की बारिश की संभावना है। कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं, दिल्ली- एनसीआर में इस हफ्ते अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 25 जुलाई से 28 जुलाई तक बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और श्रावस्ती के आसपास के क्षेत्र में भी तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather Update: यूपी में दिखा अलनीनो का असर, 2 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 20 जिलों ऑरेंज अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो