Weather Alert: मौसम विभाग का यूपी में शीतलहर और भारी बारिश का अलर्ट
पत्रिका न्यूज नेटवर्क. लखनऊ. यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिसंबर के शुरुआती चार दिनों में सर्द हवाओं, बारिश (Rain) व घने कोहरे (Dense Fog) के चलते लोगों ने ठंड महसूस की। दो दिसंबर की रात से हुई बारिश ने सर्दी में इजाफा किया। वहीं मंगलवार की बात करें, तो बीते दिनों की अपेक्षा यह दिन कुछ गर्म रहा। हालांकि बादल छाए रहे, लेकिन लोगों ने उमस महसूस की। लखनऊ व कानपुर का अधिकतम तापमान 26 तो न्यूनतम 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार अगले दो दिनों में गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ बारिश होगी व ठंड बढ़ेगी। करीब 40 जिलों में बारिश के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- अयोध्याः 49 करोड़ की लागत से बनेगी नगर निगम की हाइटेक पांच मंजिला इमारतघने कोहरे का दौर लौटेगा- बारिश व शीतलहर के कारण मौसम में नमी आई है। बुधवार को कोहरे का दौर फिर से लौटेगा। लखनऊ व आसपास के जिलों में सर्द हवाओं के चलते ठंड का सितम बढ़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि 6 व 7 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। प्रदेशभर में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। शीतलहर के कारण गलन बढ़ने की संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट जारी- मौसम विभाग के अनुसार सीतापुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सहारनपुर, बहराइच, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, औरैया, बिजनौर, कन्नौज, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, बरेली, शाहजहांपुर, कासगंज और बदायूं में अगले 48 घंटों के इल्की गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- अखाड़ा परिषद का यू-टर्न, कहा- धार्मिक स्थल अध्यादेश लाने के फैसले का होगा सम्मानलखनऊ की हवा हुई दमघोटूं, बाकी जिलों का भी बुरा हाल- बीते दो दिनों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई, लेकिन लखनऊ आसपास के जिलों की हवा में सुधार नहीं हो सका। मंगलवार को सीपीसीबी (सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक राजधानी लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 385 दर्ज किया गया जहां सबसे गंभीर स्थिति में रहा। कानपुर में एक्यूआई लेवेल 401 दर्ज किया गया। मौसमविदों के मुताबिक बारिश के कारण नमी बनी रही व हवा की गति भी बेहद कम रही जिस कारण प्रदूषण बढ़ा। वहीं मोरादाबाद में 320, वाराणसी में 312 एक्यूआई लेवेल रिकॉर्ड किया गया।
Hindi News / Lucknow / 7 जनवरी तक मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, गरज चमक के साथ होगी बारिश, गिरेगा तापमान