जनवरी महीने पड़ेगा भारी यानी मौसम विभाग के पूर्वानुमान की अगर मानें तो प्रदेशभर में जनवरी महीना काफी भारी पड़ेगा। इस बार बीते सालों की तुलना में अधिक ठंड पड़ने के आसार हैं। क्योंकि अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री से कम रहने की आशंका है। कई जिलों में कोल्ड डे का औसत 12 का है। दिन का तापमान भी 16 डिग्री से कम रहेगा। दरअसल दिन का तापमान 16 डिग्री कम होने पर उसे कोल्ड डे कहा जाता है। अलग-अलग जिलों में कोल्ड डे की संख्या अलग-अलग है। इनका औसत 12 है।
दिसंबर में भी 4 कोल्ड डे मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर माह के बाकी बचे दिनों में भी करीब दो से तीन दिनों तक लोगों को शीतलहर और 12 से 14 दिन कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। इसमें करीब 7 से 8 दिन घना कोहरा रह सकता है। करीब चार दिन कोल्ड डे रहने का भी पूर्वानुमान है। जिसके चलते लोगों को किटकिटाने वाली ठंड का एहसास होना तय माना जा रहा है। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक आज से तापमान में गिरावट शुरू होगी। तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिरेगा। इससे लोगों को रात में ठिठुरना पड़ सकता है। दिन के तापमान में भा काफी कमी आएगी साथ ही कोहरा भी जमकर परेशान करेगा।