scriptयूपी उपचुनावः मुलायम सिंह यादव करेंगे चुनाव प्रचार, सपा स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट हुई जारी | UP upchunav Samajwadi party star campaigners list mulayam akhilesh | Patrika News
लखनऊ

यूपी उपचुनावः मुलायम सिंह यादव करेंगे चुनाव प्रचार, सपा स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट हुई जारी

यूपी में 7 विधानसभा सीटों (UP Vidhan Sabha) पर होने वाले उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है।

लखनऊOct 20, 2020 / 08:42 pm

Abhishek Gupta

Mulayam singh yadav

Mulayam singh yadav

लखनऊ. यूपी में 7 विधानसभा सीटों (UP Vidhan Sabha) पर होने वाले उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने यह सूची जारी की गई है। लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का है। मतलब वह भी चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, हालांकि कोरोना के कारण वह अभी गुड़गावं के मेदांता अस्पताल में एडमिट हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा और खुद प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां व इन्द्रजीत सरोज, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविन्द चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नाम भी प्रमुख रूप से लिस्ट में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी मंत्री ने लड़कियों के लिए कहा- सभी चाकू रखें और जरूरत पड़े तो कर दें वार, बाकी…

इन्हें भी मिली जिम्मेदारी-

इनके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के प्रचारकों में पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, महबूब अली, शैलेन्द्र यादव ललई, संजय गर्ग, जगदीश सोनकर एवं इकबाल महमूद विधायकगण, शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, राज्यसभा सांसद जावेद अली खां, पूर्व विधायक राज नारायन बिन्द सहित रामसुन्दर दास निषाद, सुनील यादव, लीलावती कुशवाहा, डाॅ0 राजपाल कश्यप सभी सदस्य विधान परिषद तथा श्यामलाल पाल और पूर्व प्रदेश सचिव जुगल किशोर बाल्मीकि के नाम भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ISIS की आपसी सौहार्द बिगड़ने की कोशिश, कहा – बाबरी ध्वंस का लेना है बदला

समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों में अरविन्द गिरि समाजवादी युवजन सभा, दिग्विजय सिंह देव समाजवादी छात्र सभा, अनीस राजा यूथ ब्रिगेडव डाॅ0 राम करन निर्मल समाजवादी लोहिया वाहिनी को भी विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है।

Hindi News / Lucknow / यूपी उपचुनावः मुलायम सिंह यादव करेंगे चुनाव प्रचार, सपा स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट हुई जारी

ट्रेंडिंग वीडियो