ये भी पढ़ें- यूपी मंत्री ने लड़कियों के लिए कहा- सभी चाकू रखें और जरूरत पड़े तो कर दें वार, बाकी… इन्हें भी मिली जिम्मेदारी- इनके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के प्रचारकों में पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, महबूब अली, शैलेन्द्र यादव ललई, संजय गर्ग, जगदीश सोनकर एवं इकबाल महमूद विधायकगण, शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, राज्यसभा सांसद जावेद अली खां, पूर्व विधायक राज नारायन बिन्द सहित रामसुन्दर दास निषाद, सुनील यादव, लीलावती कुशवाहा, डाॅ0 राजपाल कश्यप सभी सदस्य विधान परिषद तथा श्यामलाल पाल और पूर्व प्रदेश सचिव जुगल किशोर बाल्मीकि के नाम भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ISIS की आपसी सौहार्द बिगड़ने की कोशिश, कहा – बाबरी ध्वंस का लेना है बदला समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों में अरविन्द गिरि समाजवादी युवजन सभा, दिग्विजय सिंह देव समाजवादी छात्र सभा, अनीस राजा यूथ ब्रिगेडव डाॅ0 राम करन निर्मल समाजवादी लोहिया वाहिनी को भी विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है।