ये भी पढ़ें- हाथरस केसः सीएम योगी ने पीड़ित परिवार की मानी बात, मामले की होगी सीबीआई जांच उन्होंने कहा कि विपक्ष विजनलेस (vision less) है। उसके पास गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। लिहाजा वह सिर्फ प्रोपेगेंडा (Propoganda) फैला रहा है। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। हालिया घटनाएं इसका सबूत हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने जनहित में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ-साथ विपक्ष की पोल भी खोलें।
ये भी पढ़ें- हाथरस मामलाः सीएम योगी ने की पीड़ित परिवार से बात, 25 लाख रुपए, नौकरी व घर देने का किया ऐलान कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान- सीएम योगी ने कहा कि उपचुनाव में बूथ के गठन और उसके बाद मतदाताओं से गहन जनसंपर्क पर पूरा फोकस करें। जनसंपर्क के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान अवश्य रखें। लोगों को बताएं कि अब नौकरियां क्षेत्र या जाति के आधार पर नहीं, बल्कि मेरिट के बल पर मिलती हैं। इसी आधार पर साढ़े तीन साल में तीन लाख युवाओं को नौकरियां मिली हैं। जल्दी ही इतने ही युवाओं की और नियुक्ति होगी।
अपराधियों पर निशाना- सीएम योगी ने इस दौरान पदाधिकारियों से यूपी में अपराध के खात्मे को लेकर भी प्रचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अब सत्ता के संरक्षण में अपराधी व माफिया पनपते नहीं, बल्कि पनाह मांगते हैं। यहां जंगलराज नहीं चलता और इस कारण पहले जो उद्यमी अपना कारोबार समेट जा रहे थे वह अब यहा अपना उद्यम लगाने की सोचते हैं।