स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में कानपुर 11वें स्थान पर कानपुर. स्मार्ट सिटी की ताजा रैंकिंग में कानपुर ने 11 अंकों की उछाल मारी है। अब यह देश में 22वें स्थान से आगे बढ़कर 11 स्थान पर आ गया है। प्रदेश में भी दो अंकों के सुधार के साथ चौथी रैंक प्राप्त की है। जनवरी में कानपुर की रैंकिंग देश में आठवीं, प्रदेश में तीसरी थी। फरवरी में शहर की रैंकिंग लुढ़ककर देश में 22 वीं, प्रदेश में छठवीं हो गई थी। कानपुर स्मार्ट सिटी मिशन की तरफ से देशभर के स्मार्ट सिटी की मासिक रैंक जारी की जाती है। 6 मार्च को जारी रैंकिंग के अनुसार देशभर के 100 स्मार्ट शहरों में से कानपुर की रैंक 11 वीं है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में वाराणसी टॉप पर है।
रेलवे स्टेशन पर प्रतियोगी छात्रों ने की नारेबाजी प्रयागराज. प्रतियोगी छात्रों ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की। प्रतियोगी छात्र भाजपा सरकार पर नौजवानों के साथ अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण के लिए 54 विधानसभा सीटों पर मतदान सोमवार को होने हैं। रेलवे एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाने वाले छात्रों पर कुछ दिन पहले लाठीचार्ज किया गया था। इसको लेकर अभ्यर्थी भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके की नजाकत भांपते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया।
दरोगा से राइफल लूटने की कोशिश, केस दर्ज गोरखपुर. गोरखपुर के तिकोनिया रेंज के वन दरोगा पर हमला कर वन तस्करों ने राइफल लूटने की कोशिश की। वन दारोगा की तहरीर पर पिपराइच पुलिस ने पांच नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वन दारोगा आकाश कुमार कन्नौजिया ने पुलिस को दी तहरीर में मनु व रामफल, गुन्ना, बुढ़वा और राममिलन, बनटांगिया थाना पिपराइच व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि उक्त लोग तीनों मोटरसाइकिल से साढ़े सात बजे जंगल के रास्ते सागौन का बोटा लाद कर ले जा रहे थे। रोककर बोटे के बारे पूछताछ करने पर वे सभी उलझ गए और गाली देते हुए मारपीट करने लगे। इसी बीच मनु ने दरोगा के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया और असलहे लहराने लगे व रायफल छीनने का प्रयास किया।