समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की तबीयत एक बार फिर बिगड़ने पर उन्हें दोबारा मेदांदा अस्पताल में आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। इस बार उन्हें ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। वह दो के बजाय पांच लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया है। डाॅक्टरों का कहना है कि फेफड़े में फाइब्रोसिस और चेस्ट इंफेक्शन के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। हालांकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
हिन्दू धर्म अपनाकर शादी करने वाली मेरठ की मुस्लिम लड़की ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगाई अपनी जान की सुरक्षा की गुहार। हाईकोर्ट ने मेरठ एसएसपी को लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित कराने का दिया आदेश।
उत्तर प्रदेश में यास तूफान के संभावित असर को देखते हुए वाराणसी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर की उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं। उधर तूफान यास के आज कैमूर से बिहार में प्रवेश करने की संभावना है। यह इलाका यूपी से भी काफी नजदीक पड़ता है।
यूपी में कोरोना रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। अब यह बढ़कर 95.1 फीसदी तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 3,371 नए मरीज मिले, जबकि 10,540 लोग स्वस्थ हुए। अब तक यूपी में कुल 16.77 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 15.98 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। यूपी में पाॅजिटिविटी रेट भी अब एक फीसदी पर पहुंच गया है।