चक्रवात ताउते का असर, यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) का असर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार शाम से ही कई इलाकों में कहीं कहीं रुक-रूककर बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग (Met Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भी चक्रवात का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान भी जताया है। मंगलवार, बुुधवार और गुरुवार को 15-20 मिमी तक बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में भी बुधवार तड़के ही झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर रहा, वहीं, मंगलवार को तापमान गिरकर 31 पर पहुंच गया था। तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी। वहीं, बारिश से दलहनी फसलों की बुआई भी शुरू हो गयी। इसके साथ धान रोपने के लिए खेतों में तैयारी होने लगी।
UP: राज्य मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, गुड़गांव मेदांता में चल रहा था इलाज
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री विजय कश्यप (Vijay Kashyap) का मंगलवार रात कोरोना से निधन हो गया। बाढ़ एवं नियंत्रण मंत्री कश्यप गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। कश्यप चरथावल विधानसभा से विधायक थे। ये यूपी के 5वें विधायक हैं जिनका कोरोना की दूसरी लहर में निधन हो गया है। इससे पहले 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर, 28 अप्रैल को बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार और 7 मई को रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन हो चुका है। पीएम मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यमंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!”
उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का कहर, KGMU में 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत
उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। राजधानी लखनऊ के KGMU में चार ब्लैक फंगस रोगियों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। KGMU ने 4 मरीजों की मौत की पुष्टि भी कर दी है। KGMU ने मरीजों को मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बता दें कि KGMU में अभी तक mucormycosis अर्थात black fungus के 34 रोगी भर्ती हुए हैं। 3 नए मरीज आज भर्ती किए गए हैं। 6 रोगियों की शल्य चिकित्सा (surgery) की जा चुकी है। एक मरीज का सफलतापूर्ण उपचार कर उसे डिसचार्ज भी किया गया है। इधऱ, राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है। कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए गए है। सरकार का कहना है कि 30 अप्रैल के के मुकाबले वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या में 56 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 4।52 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।
UP Corona Guidelines: सिर्फ 25 लोगों की मौजूदगी में होगी शादी, प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
कोरोना (COVID-19) के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शादी समारोह के लिए नया आदेश जारी कर दिया है। सरकार के निर्देश के मुताबिक अब बंद अथवा खुले स्थानों पर समारोहों में एक समय में अधिकतम 25 व्यक्तियों की ही अनुमति होगी। कार्यक्रम के दौरान सारे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करना होगा। नियमों का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों पर होगी। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, समारोह में बैठक की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक व्यवस्था में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी आयोजकों की ही होगी।
सपा सांसद आजम खान अब खतरे से बाहर, बेटे अब्दुल्ला की सेहत भी स्थिर
लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती सपा सांसद आजम खान की सेहत से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। हॉस्पिटल ने आजम खान का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जिसके मुताबिक उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें 1 लीटर ऑक्सीजन के साथ नॉर्मल वार्ड में रखा गया है। वहीं, अब्दुल्ला खान की भी स्थिति स्थिर और संतोषजनक बताई गयी है। दोनों का इलाज अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। गौरतलब है कि 10 मई को आजम खान को ऑक्सीजन लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें जनरल वार्ड से शिफ्ट करके आइसीयू में हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। हालांकि, सोमवार को तबीयत में सुधार होने के बाद सपा नेता को ICU से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।