scriptयोगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा उलटफेर, सीबीएसई से पहले आ जाएगा UP Board का रिजल्ट | UP Top Five News Today 15 June 2021 | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा उलटफेर, सीबीएसई से पहले आ जाएगा UP Board का रिजल्ट

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊJun 15, 2021 / 08:30 am

नितिन श्रीवास्तव

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा उलटफेर; सीबीएसई से पहले आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा उलटफेर; सीबीएसई से पहले आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।
UP: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तिथि का हुआ ऐलान

जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिये चुनाव की तारीख निर्धारित की गई है। 15 जून से 3 जुलाई के बीच चुनाव होंगे। यूपी में कुछ दिनों पहले ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए थे। ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना शेष है। इसकी अधिसूचना आज पंचायती राज विभाग ने जारी कर दी। राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित तिथि तक आयोग चुनाव संपन्न करा लेगा।
UP में दुकान-मकान या जमीन खरीदने से पहले DM के यहां आवेदन जरूरी, नए प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब जमीन, मकान, फ्लैट, दुकान आदि भू-सम्पत्तियों की कीमत और ऐसी सम्पत्ति की खरीद फरोख्त में रजिस्ट्री करवाने के लिए लगने वाले स्टाम्प शुल्क को जिलाधिकारी तय करवाएंगे। इस बारे में सोमवार को कैबिनेट (Cabinet Meeting) में स्टाम्प व रजिस्ट्री विभाग की ओर से लाए गए प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। दरअसल, कोई भी व्यक्ति प्रदेश में कहीं भी कोई जमीन, मकान, फ्लैट, दुकान आदि खरीदना चाहता है और अगर उसके मन में रेट को लेकर संशय है तो संबंधित जिले के जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देना होगा और साथ ही ट्रेजरी चालान के माध्यम से कोषागार में 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। उसके बाद डीएम लेखपाल से उस भू-सम्पत्ति की डीएम सर्किल रेट के हिसाब से मौजूदा कीमत का मूल्यांकन करवाएंगे। उसके बाद उस सम्पत्ति की रजिस्ट्री पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क का भी लिखित निर्धारण होगा। हालांकि ये वैकल्पिक है और यह व्यक्ति के खुद की इच्छा पर है। ऐसी व्यवस्था प्रॉपर्टी के मुक़दमों को कम करने के लिए किया गया है। क्योंकि प्रॉपर्टी के दर से जुड़े कई मुक़दमे आते है जो सालो तक चलते है।
योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा उलटफेर, एसएसपी अजय साहनी का जौनपुर हुआ ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में नौ आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। मेरठ के वर्तमान एसएसपी अजय साहनी का ट्रांसफर जौनपुर कर दिया गया है। वहीं मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी अब मेरठ के एसएसपी होंगे। सांप्रदायिक बवाल के बाद अजय साहनी की मेरठ में पोस्टिंग हुई थी। नए पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी इससे पहले बिजनौर में भी एसपी रहे हैं। अजय कुमार साहनी एसपी जौनपुर, राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय, प्रभाकर चौधरी एसएसपी मेरठ, पवन कुमार एसपी मुरादाबाद, पूनम एसपी अमरोहा अभिनंदन, एसपी बांदा सुनीति डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध, राधेश्याम एसपी कौशांबी, सिद्धार्थ शंकर मीणा एसपी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है।
यूपी में लॉकडाउन हटते ही भवन न‍िर्माण सामग्री की कीमतों में उछाल

लाॅकडाउन खुलते ही भवन निर्माण सामग्री की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है। मौरंग, बालू, सरिया और सीमेंट के दाम में उछाल आया है। कारोबारी करते हैं कि लंबे समय से बंद चल रहा भवन निर्माण का काम शुरू होते ही कंपनियों ने चार से पांच हज़ार रुपये प्रति टन का इजाफा किया है। पहले जो सरिया 55,000 से 56,000 रुपये प्रति टन थी अब वह 60,000 रुपये टन हो गई है। सीमेंट कंपनियों ने भी दस रुपये बोरी का इजाफा किया है। इसके अलावा मौरंग में 15,000 रुपये प्रति हजार घन फीट की तेजी आई है। बालू की कीमतों में उछाल है।
UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2021: सीबीएसई से पहले आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

UP Board result 2021: यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल के रिजल्ट का फार्मूला अगले एक दो दिन में निर्धारित हो जाएगा। जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के बाद फार्मूला जारी क दिया जाएगा। अगर इस सप्ताह फार्मूला जारी हो गया तो यूपी बोर्ड सीबीएसई से पहले नतीजे जारी कर सकता है। सीबीएसई का रिजल्ट जुलाई के दूसरे पखवाड़े तक आएगा। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि हम जल्दी ही फार्मूला जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा पैटर्न अलग है इसलिए हम सीबीएसई के फार्मूले का इंतजार नहीं करेंगे।

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा उलटफेर, सीबीएसई से पहले आ जाएगा UP Board का रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो