– AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ बीजेपी विधायक अजय सिंह ने दर्ज कराई FIR, धोखाधडी और मानहानि का आरोप आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह द्वारा यूपी के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री महेन्द्र सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया, तो सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर महेन्द्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें कहीं भी अब इस मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दे दी है। जिसके बाद बस्ती से भाजपा विधायक अजय सिंह ने भी मंगलवार को इस मामले में AAP सासंद संजय सिंह पर धोखाधडी और मानहानि का आरोप लगाते हुए लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी। संजय सिंह के खिलाफ हजरतगंज थाने में आईपीसी 417,465,469,501,505(1)(b) में एफआईआर दर्ज की गई है।
– UP में लगातार 24 घंटे से आफत वाली बारिश, बस्ती में सबसे ज्यादा बरसात, आज 17 जिलों में बारिश का अलर्ट उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत 10 जिलों में मंगलवार पूरी रात बारिश हुई। कई जगह मौसम विभाग के अनुमान से भी दोगुना बारिश दर्ज हुई। तेज हवाओं के बीच लखनऊ के कैंट इलाके में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। सड़क पर पेड़ गिरने से लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब आधा घंटे आवागमन बाधित रहा। वहीं, लखनऊ में बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी है। ऐसा ही हाल प्रदेश के कई अन्य जिलों का है। मौसम वैज्ञानिकों ने बीते 24 घंटे में औसतन 9.1 मिमी बारिश की संभावना जताई थी। इससे दोगुना 18।6 मिमी बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बस्ती जिले में हुई।
– लखनऊ-दिल्ली का सफर करने वाली महिलाओं को तेजस एक्सप्रेस के किराये में मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया राखी का तोहफा देश की कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में इस राखी पर महिला यात्रियों का सफर सस्ता होगा। तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाली महिलाओं को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) पांच प्रतिशत का कैशबैक देगा। यह कैशबैक टिकट बनने के बाद उसी क्रेडिट व डेबिट कार्ड में मिलेगा। जिससे टिकट का किराया दिया जाएगा। महिला यात्रियों को 15 अगस्त से 24 अगस्त तक तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने पर यह पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आइआरसीटीसी उत्तर भारत के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में महिला यात्रियों के लिए आइआरसीटीसी ने यह खास पेशकश की है।
– बदला PET एग्जाम शेड्यूल, अब 20 को नहीं अब 24 अगस्त को होगी लिखित परीक्षा, शामिल होंगे 2 शिफ्ट में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के एग्जामिनेशन शेड्यूल में एक बार फिर से फेरबदल किया गया है। अब यह परीक्षा 20 अगस्त की जगह 24 अगस्त को होगी। मंगलवार देर शाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने परीक्षा की तारीख में बदलाव के बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें 2 शिफ्ट में 20 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि इसमें उत्तर प्रदेश से जुड़े करेंट अफेयर्स के प्रश्न जरूर पूछे जाएंगे। भले ही महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मामले अब काफी कम हो गए हैं, लेकिन तीसरी लहर की संभावना और उम्मीदवारों की बड़ी संख्या 20 लाख से ज्यादा को देखते हुए आयोग ने परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
– सीतापुर से हरियाणा जा रही निजी बस रामपुर में हादसे का शिकार, खाई में पलटी, कई लोग घायल, अस्पताल में भर्ती मंगलवार देर रात एक निजी बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ढे में जाकर गई। बस में सवार बीस से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। बस सीतापुर के बिसवा से सोनीपत हरियाणा के लिए जा रही थी। सूचना पाकर एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को रामपुर और मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भिजवाया। हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र इलाके के पास पहुंची तभी चालक तेज रफ्तार बस से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस हाईवे किनारे लगी स्टील की ग्रिल तोड़ते हुए सड़क किनारे खड्ढ में जा गिरी और यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।