656 मरीज हुए ठीक- राहत की बात यह है कि यूपी में अब तक 656 मरीज ठीक हो चुके हैं। कई जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्यादा स्वस्थ्य होकर घर जा चुके लोगों की संख्या है।
– गाजियाबाद में 44 डिस्चार्ज हो चुके है और यहां सिर्फ 20 एक्टिव मामले हैं। – नोएडा में 79 डिस्चार्ज हुए और 64 का इलाज जारी है। – मेरठ में भी 48 का इलाज जारी है, वहीं 52 स्वस्थ्य हो चुके हैं।
– मुरादाबाद में 62 एक्टिव मामले हैं, लेकिन 41 लोग घर भी जा चुके हैं। – आगरा में 91 स्वस्थ्य हुए – लखनऊ में 69 ठीक हो चुके हैं जो बाहर से लोग आएंगे उनकी सक्रीनिंग होगी-
अमित मोहन ने बताया कि शुक्रवार को 3356 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे। साथ ही 331 पूल टेस्टिंग के माध्यम से 1107 लोगों का परीक्षण किया गया था। इनमें 308 पूल टेस्ट निगेटिव व 23 पूल टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। अमित मोहन ने बताया कि अन्य राज्यों से यूपी में आने वालों के लिए तैयारी की जा चुकी है। जो बाहर से लोग आएंगे उनकी सक्रीनिंग होगी। बिना कोरोना लक्षण के लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। अगर उनमें बाद में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई तो वो अस्पताल भेजे जाएंगे। पुष्टि नहीं भी हुई, तब भी वे 7 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन रहेंगे।