scriptटीईटी के रिजल्ट से पहले शिक्षा मित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, सभी को इतने नंबर मिलना तय | up tet 2017 exam result 2 marks increased on wrong answer hindi news | Patrika News
लखनऊ

टीईटी के रिजल्ट से पहले शिक्षा मित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, सभी को इतने नंबर मिलना तय

15 अक्टूबर को हुई शिक्षक पत्रता परीक्षा (UP TET 2017) में दो प्रश्न गलत पाए गए हैं।

लखनऊNov 07, 2017 / 11:43 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

लखनऊ. 15 अक्टूबर को हुई शिक्षक पत्रता परीक्षा (UP TET 2017) में दो प्रश्न गलत पाए गए हैं, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। जानकरी के अनुसार प्राथमिक स्तर की परीक्षा में संस्कृत एवं उर्दू के एक एक प्रश्न के चरों विकल्प में से एक विकल्प सही नहीं था। इस मामले यह निर्णय लिया गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने इसका जवाब दिया है उन्हें सामान रूप से एक एक अंक जाएंगे। बता दें की शिक्षक पत्रता परीक्षा (UP TET 2017) की संशोधित उत्तर माला सोमवार को जारी कर दी गई थी। वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर संशोधित आंसर-की 30 नवंबर तक रहेगी।


15 अक्टूबर को हुई शिक्षक पत्रता परीक्षा (UP TET 2017) में कुल 9.67 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। टीईटी के बाद परीक्षा नियम प्राधिकारी कार्यलय ने उत्तर माला जारी कर अभ्यर्थियों से इस पर साक्ष्य समेत 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्पतियां मांगी हैं। अभ्यर्थियों ने कई प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई थीं, लेकिन इनमें से मात्र दो प्रश्नों के विकल्पों को गलत माना गया। विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सोमवार को संसोधित उत्तरमाला जारी की। इसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा में संस्कृत एवं उर्दू के एक एक प्रश्न को गलत माना गया। इन प्रश्नों के चार में एक भी विकल्प सही नहीं थे। सचिव डॉ. सुत्ता सिंह के मुताबिक आपत्तियों के निस्तारण के बाद कॉपियों के मूल्यांकन का काम तेजी से निपटाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, UP TET 2017 रिजल्ट 30 नवंबर तक आ जाएगा।

 

एक ही मार्क्स का होगा फायदा


बुकलेट ‘ए’ में संस्कृत सेक्शन के प्रश्न 76 और वहीं दूसरी ओर उर्दू सेक्शन के प्रश्न 76 का कोई भी उत्तर सही नहीं है। ऐसे में इनका जवाब देने वालों को एक-एक नंबर मिलेगा। अभ्यर्थियों को अधिकतम एक नंबर का ही लाभ मिलेगा क्योंकि दोनों विषय वैकल्पिक हैं। अभ्यर्थी किसी एक का ही जवाब दे सकते थे।

Hindi News/ Lucknow / टीईटी के रिजल्ट से पहले शिक्षा मित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, सभी को इतने नंबर मिलना तय

ट्रेंडिंग वीडियो