scriptUP Board: बिना एग्जाम दिए और फेल होने वाले स्टूडेंट होंगे प्रमोट, जानें किन छात्रों को मिलेगा लाभ? | UP Students 1st to 8th will promoted without exams | Patrika News
लखनऊ

UP Board: बिना एग्जाम दिए और फेल होने वाले स्टूडेंट होंगे प्रमोट, जानें किन छात्रों को मिलेगा लाभ?

UP Board : किसी छात्र ने एग्जाम में हिस्सा नहीं लिया, फिर भी उसे नए एकेडमिक ईयर में प्रमोट कर एडमिशन मिलेगा।

लखनऊMar 31, 2023 / 12:54 pm

Adarsh Shivam

UP Students 1st to 8th will promoted without exams

प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी के स्कूलों में पहली से आठवीं क्लास तक पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के छात्र अब फेल नहीं किए जाएंगे। अब उन्हें सीधा अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। अगर किसी छात्र ने एग्जाम में हिस्सा नहीं लिया फिर भी उसे नए एकेडमिक ईयर में प्रमोट कर एडमिशन मिलेगा।
सभी स्कूलों को इस को मानना होगा आदेश
एक अप्रैल से नए एकेडेमिक ईयर की शुरुआत हो रही है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अब सभी स्कूलों को इस आदेश को मानना होगा। स्कूलों को हर स्टूडेंट की कॉपियों को जांच कर उसके आधार पर मिले नंबर के जरिए रिपोर्ट कार्ड तैयार करना होगा और उसे स्टूडेंट्स को देना होगा।
यह भी पढ़ें

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल बोले- 2007 के फॉर्मूले पर लड़ेंगे चुनाव

बिना एग्जाम दिए या फेल होने पर भी अगली क्लास में प्रमोट किए जाने का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित होने वाले परिषदीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम में भी इस बात का जिक्र किया गया है। अधिनियम में कहा गया है, “पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों को बिना फेल किए अगली क्लास में प्रमोट किया जाए। किसी भी हालात में स्टूडेंट्स को फेल नहीं किया जा सकता है। पहली से आठवीं क्लास तक के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला काफी सराहनीय लगता है।
यह भी पढ़ें

आरिफ से सारस को क्यों किया गया दूर, जानिए क्या है वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम?

नहीं किया जा सकता है किसी भी बच्चे को फेल
यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के इस फैसले का लाभ उन लाखों छात्रों को मिलेगा, जो पहली से लेकर आठवीं क्लास तक में पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया, “राज्य में नोट रिटेंशन पॉलिसी को लागू किया गया है। इस पॉलिसी में साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जा सकता है। वर्तमान आदेश को इसी के तहत लागू किया जाता है।
आज क्लास 1 से 8वीं तक का जारी होगा रिजल्ट
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों को 31 मार्च, 2023 तक कक्षा 1 से 8 तक के वार्षिक परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है। फरवरी में विभाग की तरफ एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि कक्षा 1 से 8वीं तक का वार्षिक रिजल्ट हर हाल में 31 मार्च तक जारी कर दिया जाए। आज क्लास 1 से 8वीं तक का रिजल्ट जारी होगा।

Hindi News / Lucknow / UP Board: बिना एग्जाम दिए और फेल होने वाले स्टूडेंट होंगे प्रमोट, जानें किन छात्रों को मिलेगा लाभ?

ट्रेंडिंग वीडियो