मामला लखनऊ से सटे बाराबंकी डीपो का है, जहां बेटिकट यात्री मिलने पर कंडक्टर जांच टीम से ही भिड़ गया। इतना ही नहीं, यातायात अधीक्षक से मैनुअल मार्ग पत्र और ईटीएम जबरन छीन कर उन्हें गाली देकर उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद बड़े आराम से ड्राइवर-कंडक्टर बस लेकर गीत-संगीत का आनंद लेते गंतव्य की तरफ चले गए। इसके बाद जांच अधीक्षक और उनकी टीम भागकर बाराबंकी के जैतपुर कोतवाली पहुंची और मामला दर्ज कराते हुए परिवहन विभाग को ब्योरा भेजा।
लखनऊ क्षेत्र के यातायात अधीक्षक बलराज सिंह, सहायक यातायात निरीक्षक संदीप मिश्र और गुरुप्रकाश सिंह ने बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर बसों में टिकटों की चेकिंग और मिलान कर रहे थे। रात करीब साढे आठ बजे बाराबंकी डीपो की बस संख्या यूपी 32 एमएन 6054 आती हुई दिखी, तो अधीक्षक टीम ने उसे जांच के लिए रोका। जांच के दौरान आधा दर्जन यात्रियों के पास टिकट नहीं था। यात्रियों ने कहा कि उनसे किराया ले लिया गया है लेकिन टिकट नहीं दिया गया है।
यातायात अधीक्षक मैनुअल मार्ग पत्र भर रहे थे तभी ड्राइवर-कंडक्टर उग्र हो गए और जांच टीम को गाली-गलौच, धक्का-मुक्की करते हुए उनके कागजात, ईटीएम मशीन आदि छीन लिया। जिसके बाद जांच अधीक्षक टीम वहां से भागने को मजबूर हो गई। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
हांलाकि रोडवेज यात्रियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं रोज ही हो रही है। सरकार की आंख में धूल झोंक कर टिकटों की अवैध बिक्री, सामानों की लादान, क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाना, डीजल से लेकर मेंटिनेंस के नाम पर बड़े खेल हो रहे हैं। कई बार इसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत रहती है, और कई बार उनको धोखे में रखा जाता है। लेनदेन में फर्क आने पर बात उजागर हो जाती है।